Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फेसबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी करें लोगों को टैग

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 06:20 PM (IST)

    व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बेहतर फीचर पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर भी अपडेट किए हैं

    नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बेहतर फीचर पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर भी अपडेट किए हैं। वहीं, व्हाट्सएप के लिए वीडियो कॉल को टेस्ट किए जानें की खबरें सामने आई हैं। हाल ही के कुछ महीनो में कंपनी यूजर का अनुभव शानदार करने के लिए कई अप्डेट्स लेकर आयी है| अब इसके बीटा वर्जन में ग्रुप चैट में एक नया अपडेट देखने को मिल रहा है| यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए होगा पर इसे डेस्कटॉप से इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा|
    यह फीचर उसी तरह है जैसे हम फेसबुक पर टैगिंग करते हैं|ग्रुप चैट में किसी को टैग करने के लिए आपको बस @ के साथ ग्रुप के सदस्य का नाम लिखना होगा| यूजर मेन्यू में से कांटेक्ट का चुनाव कर सकता है| इसके साथ ही एक ही मैसेज में एक से अधिक लोगो को टैग किया जा सकता है| पॉप-अप बॉक्स में वो कॉन्टेक्ट्स भी दिखेंगे जो आपके कॉन्टेक्ट्स में सेव नहीं हैं पर ग्रुप में हैं|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Image result for whatsapp lets you tag people

    यह अपडेट भी है सुर्खियों में
    व्हाट्सएप की एक और अपडेट खबरों में हैं| एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, व्हाट्सएप बीटा वर्जन यूजर्स को किसी भी इमेज का डूडल बनाने की इजाजत देगा। इसके अलावा फ्रीस्टाइल राइटिंग और नए शानदार स्टीकर्स भी इस अपडेट में शामिल होंगे। इसके साथ ही जल्द ही यूजर्स इमोजी को बड़े फॉर्मेट में भी भेज पाएंगे। जाहिर है व्हाट्सएप के पुराने अपडेट से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे थे। ऐसे में एंड्रायड और आईओएस के लिए किए जाने वाले सभी सभी लेटेस्ट अपडेट्स यूजर्स को खुश करने के लिए ही बनाए गए हैं।

    क्या था पुराना व्हाट्सएप अपडेट?

    व्हाट्सएप के पुराने अपडेट के मुताबिक यूजर चाहे या न चाहे उनकी डिटेल्स फेसबुक के साथ शेयर की जाएंगी। इसका मतलब अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो व्हाट्सएप को आपकी डिटेल्स को फेसबुक पर शेयर करने का पूरा अधिकार है। कंपनी के मुताबिक, फेसबुक द्वारा नियत मार्केटिंग एजेंसियों के एड के लिए व्हाट्सएप यूजर्स का कॉन्टैक्ट नंबर इस्तेमाल किया जाएगा यानि यूजर को जिस भी चीज की जरुरत हैं उन्हें उसी का एड अपने फेसबुक पेज पर दिखेगा।

    पढ़ें,

    फेस्टिव सीजन की धूम, बाइक से लेकर मोबाईल पर विशेष कैशबैक और बिना इंटरेस्ट 100 फीसदी फाइनेंस ऑफर

    कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

    सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लांच, पावर प्लानिंग फीचर से लैस, जाने अन्य स्पेसिफिकेशन्स