Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS के लिए व्‍हाट्सएप अपडेट लेकर आया नए फीचर्स

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2016 09:25 AM (IST)

    iOS के लिए व्‍हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन 2.12.14 अब नए फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

    Hero Image

    iOS के लिए व्हाट्सएप अपडेट किया गया है। नया वर्जन 2.12.14 अब नए फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

    इस अपडेट की खासियत है कि अब अपने कंटैक्ट्स के साथ कैमरा गैलरी के अलावा वीडियोज व फोटोज शेयर किया जा सकता है।

    पहला फीचर एपल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लिए है, जिसमें वीडियो को जूम किया जा सकेगा। एंड्रायड के लिए दिए गए एक फीचर में चैट्स में से लिंक्स को कॉपी करना आसान बनाया गया है। व्हाट्सएप के इन नए फीचर में चैट से लिंक कॉपी करने, चैट डिलीट करने पर ज्यादा नियंत्रण जैसे कई विकल्प हैं। इसी के साथ चैट में ही ऑप्शन दिए गए हैं जिससे लिंक शेयर की हिस्ट्री देखी जा सकेगी। अगले कुछ दिनों में यह अपडेट गूगल प्ले के जरिए एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जो लोग इसे जल्दी उपयोग करना चाहते हैं, वो इसे व्हाट्सएप की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल व्हाट्सएप में चैट क्लियर करने पर पहले के तमाम चैट्स खत्म हो जाते हैं। नए अपडेट में तीन विकल्प दिए गए हैं जहां से यूजर्स 30 दिन या 6 महीने पुराने चैट्स क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा स्टार्ड मैसेज को सेव करने का भी ऑप्शन दिया गया है।

    प्रोजेक्ट लून के लिए अपना पार्टनर चुने गूगल

    सभी चैट्स में एक मीडिया स्क्रीन में दिखेंगे, जहां से भेजे गए और रिसीव किए गए वीडियो और इमेज दिखेंगे। यहां पर किसी ग्रुप्स या पर्सनल चैट्स में शेयर किए गए वीडियो और इमेज देखी जा सकेंगी। गौरतलब है कि यह नया फीचर फेसबुक मैसेंजर के शेयर्ड इमेज से मिलता जुलता फीचर है।

    मौजूदा व्हाट्सएप में चैट्स से भेजे गए लिंक्स को कॉपी करना मुश्किल है, लेकिन इस अपडेट के बाद इसे लॉन्ग टैप कर के कॉपी किया जा सकेगा। इससे पहले ऐसा करने पर लिंक के साथ मैसेज भी कॉपी होते थे।

    आम बजट 2016: कृषि के लिए लांच होगा ई-प्लेटफॉर्म

    व्हाट्सएप की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि नए फीचर वाले मैसेंजर को गूगल प्ले स्टोर पर तथा एपल iPhone यूजर्स को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा।