Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप बिजनेस हुआ शुरू, जानें आपको क्या होगा फायदा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 07:29 PM (IST)

    व्हाट्सएप के इस बिजनेस की शुरुआत BookMyShow से हुई है

    व्हाट्सएप बिजनेस हुआ शुरू, जानें आपको क्या होगा फायदा

    नई दिल्ली (जेएनएन)| पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप के एक नए प्लान की खबरें आ रही थीं| यह प्लान व्हाट्सएप बिजनेस को शुरू करने का था| व्हाट्सएप ने घोषणा कर दी है वो जल्द ही अपनी यह सेवा शुरू करने जा रही है| उदाहरण के लिए- ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट जैसे की BookMyShow व्हाट्सएप पर उनके नाम के साथ ग्रीन टिक में दिखेंगे| BookMyShow ने अपने उपभोक्तओं को बुक्ड टिकेट्स का कन्फर्मेशन भेजने के लिए व्हाट्सएप पर अपने एकीकरण की पुष्टि कर दी है| तो व्हाट्सएप के इस बिजनेस की शुरुआत BookMyShow से हुई है| फैक्टर डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर द्वारा BookMyShow का व्हाट्सएप पर कन्फर्मेशन मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे। अगर हमारे मैसेज नहीं पाना चाहते तो ‘स्टॉप’ लिखकर भेजें।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप कर रहा अकाउंट का सत्यापन:

    FAQ सेक्शन के मुताबिक, कंपनी ने बिजनेस अकाउंट को सत्यापित करना भी शुरु कर दिया है। इन अकाउंट्स के नाम के सामने ग्रीन रंग का बैज दिया गया होगा। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन नंबर से बिजनेस अकाउंट की पुष्टि कर ली है। साथ ही यह भी लिखा गया है, “इसमें मैसेजेज को चैट से डिलीट नहीं किया जा सकेगा।” व्हाट्सएप ने यह भी बताया कि अगर यूजर के कॉन्टैक्ट में कोई बिजनेस नंबर सेव होगा तो यूजर्स को वो नाम दिखाई देंगे जो उन्होंने अपने लिए चुने हैं। इसके अलावा यूजर्स बिजनेस को ब्लॉक भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने अपने FAQ पेज पर बताया की यूजर्स पीले चैटबॉक्स में बिजनेस कंपनियों से सीधे बात कर सकेंगे|

    - खबर है की व्हाट्सएप बिजनेस सेवा अब BookMyShow के अलावा Ola और Oyo के साथ भी एकीकरण करने वाली है| इसके बाद ऐसा संभव है की Ola ओटीपी मैसेज और इनवॉइस व्हाट्सएप के जरिए भेजेगी| वहीं, Oyo के बुकिंग कन्फर्मेशन व्हाट्सएप पर मिलें|


    कुछ बिजनेसेज के लिए होगा सीमित:

    इसके अलावा यह भी बताया गया कि पायलट प्रोग्राम में यह फीचर कुछ बिजनेसेज के साथ ही सीमित होगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इसे सभी के लिए रोलआउट कब किया जाएगा। ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए इस एप पर काम कर रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इस एप को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज 10 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।