'वीचैट' का कमाल, जीता चीन की आधी आबादी का दिल
अपने 6 साल की जिंदगी में ही वीचैट एप ने कमाल दिखा दिया... इस एप पर अभी करीब चीन की आधी आबादी छायी हुई है।

चीन की मोबाइल मैसेजिंग एप वीचैट के साथ अब 650 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स यानि आधी चीन की आबादी है। इस एप ने अभी अभी 6 साल पूरे किए हैं।
वीचैट को इंटरनेट कंपनी टेंसेंट ने विकसित किया था। ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विस Twitter ने 10 साल में 320 मिलियन, माइक्रोब्लॉग Sina Weibo ने सात साल के अंदर 210 मिलियन एक्टिव यूजर्स बनाए।
उत्तरी चीन के निवासी 59 वर्षीय ली फयांग ने कहा, ‘मेरी बेटी ने वीचैट के उपयोग के बारे बताया कि कैसे वीडियो चैट का आनंद लिया जा सकता है।‘ पारंपरिक फोन कॉल्स से हट कर वीचैट सर्विस फ्री है।
ली की तरह ही ढेर सारे चीन के निवासी प्रतिदिन अपने परिजनों, सहयोगियों व दोस्तों से बात करने के लिए वीचैट का उपयोग करते हैं। इसके जरिऐ वे टेक्सट व वॉयस मैसेजिंग, वीडियो मैसेजिंग व वीडियो कांफ्रेंस का लुत्फ लेते हैं।
इसके साथ ही वीचैट में सोशल-नेटवर्किंग फंक्शन ‘फ्रेंड्स सर्किल’ है। इसकी मदद से यूजर्स अपने यादगार लम्हों को टेक्स्ट, फोटोज व मिनी वीडियोज के जरिए शेयर कर सकते हैं।
वीचैट ने अपना मिनी स्टोर सर्विस वर्ष 2014 में लांच किया था, और बड़े व छोटे बिजनेस ऑपरेटर्स को प्लेटफार्म भी दिए। बड़ी ऑनलाइन कॉमर्स कंपनियां जैसे JD.com आदि भी प्रमोशंस व डायरेक्ट सेल्स् के लिए इस प्लेटफार्म का उपभोग कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।