Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DTH को कहें GoodBye, अब इन एप्स की मदद से देखें ऑनलाइन टीवी

    नेटफ्लीक्स और अमेजन प्राइम के अलावा और भी कुछ एप्स हैं, जो आपको ढेर सारे चैनल्स और फिल्में देखने का ऑप्शन देती हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 06:30 PM (IST)
    DTH को कहें GoodBye, अब इन एप्स की मदद से देखें ऑनलाइन टीवी

    नई दिल्ली। फिल्मों और सीरियल्स के शौकिनों के लिए ऑनलाइन टीवी के काफी सारे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इनमें से ज्यादातर नेटफ्लीक्स और अमेजन प्राइम का उपयोग करना पसंद करते हैं, लेकिन इनके अलावा और भी कुछ एप्स हैं, जो आपको ढेर सारे चैनल्स और फिल्में देखने का ऑप्शन देती हैं। इनमें से कुछ के लिए तो आपको लॉगइन भी नहीं करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबड्रो:

    यह एक शानदार एप है लेकिन दुर्भाग्य से यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको डेवलपर की वेबसाइट पर जाना होगा। मोबड्रो नेशनल जियोग्राफीक, एचबीओ, बीबीसी, डिस्कवरी जैसे चैनल्स का एक्सेस देता है। इसके अलावा फिल्मों के भी कई जेनरे उपलब्ध होते हैं। एप में न्यूज, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए भी डेडिकेटेड कैटेगरी है।

    टुबी डॉट टीवी:

    इस एप में अमेरिका और कोरियन फिल्म का अच्छा कलेक्शन है। इसके अलावा यह अमेरिका के कई शो को एयर करती है। फिल्मों के मामले में इसमें अच्छा कलेक्शन है। यह ऐप फ्री है और इसमें किसी तरह का इन एप पर्चेस भी ऑफर नहीं किया जाता।

    लाइव स्ट्रीम टीवी:

    इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप इंग्लिश प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।

    यह भी पढ़े,

    30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

    इस भारतीय हैकर ने उबर एप में ढूंढा Security Loophole, मिल सकती है लाइफटाइम फ्री राइड

    ये हैं टॉप 10 बड़े काम के मोबाइल एप, बिना इंटरनेट भी करते हैं काम