Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपको मिलेंगी आपकी पसंद की खबरें, यूसी लांच करेगी एक खास न्यूज एप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 07:00 PM (IST)

    डिजिटल कंटेंट का उपभोग बढ़ रहा है और कंटेंट एकत्र करने वालों के सामने अलग-अलग मुद्दों पर जानकारी को यूजर्स के मुताबिक ढालने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है

    डिजिटल कंटेंट का उपभोग बढ़ रहा है और कंटेंट एकत्र करने वालों के सामने अलग-अलग मुद्दों पर जानकारी को यूजर्स के मुताबिक ढालने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को जितना एक कंटेंट एकत्र करने वाला झेल रहा है उतनी ही परेशानी का सामना यूजर्स को भी करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, व्हाट्सएप एंड्रायड में आया कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर

    इस चुनौती के जवाब में अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप का हिस्सा यूसीवेब इंडिया ने यूसी न्यूज लांच करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि यूसी न्यूज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो समाचार, क्रिकेट, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, फिल्में, लाइफस्टाइल समेत 20 से ज्यादा फीचर्ड चैनलों से समाचार के कंटेंट एकत्र करता है। यूसी न्यूज एक ऐसे प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है जो पारंपरिक और न्यू मीडिया कंटेंट तैयार करने वालों को एक ही जगह पर लाता है और यूसी ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे भारतीय यूजर्स से उनका परिचय कराता है।

    क्या है यूसी न्यूज?

    यूसी न्यूज एक आदर्श समाधान है जो अलग-अलग तरह के कंटेंट उपलब्ध कराता है। यूजर के मुताबिक लिखी गई जानकारी के साथ यूजर सुव्यवस्थित ढंग से पढ़ने का आनंद ले सकता है।

    पढ़े, यह क्या! व्हाट्सएप हुआ बैन, जानें आखिर क्या है माजरा

    इस ऐप को विशेष तौर पर भारत के लिए विकसित किया गया है। ये एप यूजर्स को कंटेंट सब्सक्रिप्शन को कस्टमाइज करने की भी सहूलियत देता है जिससे जिस तरह का कंटेंट यूजर चाहता है उसे यूजर खुद उपयोग कर सके। प्राप्त खबरों की मानें तो ये एप फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी प्रकाशनों का समर्थन करती है लेकिन कंपनी ने ये विश्वास दिलाया है कि ये जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी सामग्री उपलब्ध करवाएगी। ये एप आईओएस और एंड्रायड दोनों ही फोन में काम करेगी।