ट्रूकॉलर की नई एप 'ट्रूडायलर'
किसी अनजान (अननोन) नंबर यानि कि आपके फोन कॉन्टैक्ट्स से बाहर के नंबर से कॉल आने पर उसके नाम व लोकेशन की जानकारी देने वाली प्रसिद्ध एप्लीकेशन ट्रूकॉलर ने एक नई एप ट्रूडायलर लांच की है। यह एप विंडोज व एंड्रायड फोन के लिए है।
नई दिल्ली। किसी अनजान (अननोन) नंबर यानि कि आपके फोन कॉन्टैक्ट्स से बाहर के नंबर से कॉल आने पर उसके नाम व लोकेशन की जानकारी देने वाली प्रसिद्ध एप्लीकेशन ट्रूकॉलर ने एक नई एप 'ट्रूडायलर' लांच की है। यह एप विंडोज व एंड्रायड फोन के लिए है। 'ट्रूडायलर' नाम की इस एप से ट्रूकॉलर आपको एक नई सुविधा से जोड़ता है।
कंपनी से मिली सूचना के अनुसार ट्रूडायलर एक ऐसा एप है जिसकी मदद से आप दुनिया की सबसे बड़े फोन बुक से जुड़ जाते हैं। यानि कि किसी भी नंबर की जानकारी लेना अब और भी आसान हो जाएगा।
ट्रूडायलर एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको केवल ट्रूडायलर पर कोई भी नंबर टाइप करना है और आपके टाइप करने के साथ ही यह आपके फोन कॉन्टैक्ट्स व साथ ही अपने डेटाबेस में मौजूद सभी नंबरों की लिस्ट सर्च करता जाएगा।
न केवल नंबर बल्कि आप सर्च करने के बाद दिए गए ऑप्शंस में से और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सारी जानकारी ट्रूडायलर एप अपने एक अरब से भी ज्यादा नंबर वाले डेटाबेस में से उपलब्ध कराता है।
ट्रूकॉलर की नई एप ट्रूडायलर को आप गूगल प्ले से बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।