Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ रही Truecaller की लोकप्रियता, 100 मिलियन का आंकड़ा पार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 03:02 PM (IST)

    Truecaller के अनुसार भारत में इसका यूजर बेस 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुका है। यह ऐसा एप है जिसकी मदद से अंजान नंबर्स और स्‍पैम कॉल्‍स को ब्‍लॉक किया जा सकता है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। Truecaller के अनुसार भारत में इसका यूजर बेस 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चुका है। यह ऐसा एप है जिसकी मदद से अंजान नंबर्स और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक किया जा सकता है।

    वाइस प्रेसिडेंट कारी कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘हमें यूजर्स के इस सपोर्ट को देख खुशी महसूस हो रही है, इसी सपोर्ट ने हमें इस बेहतर आंकड़े तक पहुंचाया है।‘

    कंपनी के अनुसार, एक महीने में Truecaller सात में से एक स्पैम कॉल व 900 मिलियन कॉल्स की पहचान करता है।

    केवल प्रीमियम सबसक्रिप्शन से रेवेन्यू जेनरेट करने वाली यह कंपनी अपने कंज्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए ढेर सारी नयी योजनाएं बना रही है, इसके तहत यह कई पार्टनरशिप भी कर रही है। फिलहाल Truecaller ने Airtel, Tata Docomo, Gionee, Obi, Celkon, Micromax, Microsoft, Cyanogen से पार्टनरशिप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller ने यह भी कहा कहा कि यह भारत में tier II और III बाजारों पर भी फोकस कर रहा है।

    हाल ही में, कंपनी ने अपना पहला इवेंट ब्रांड कैंपेन भी लांच किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी 'Take the Right Call' थीम के बारे में बताते हुए नजर आते हैं। यह एप एंड्रायड, iOS, Windows फोन, ब्लैकबेरी, Nokia फीचर फोंस, Tizen और Firefox पर उपलब्ध है। साथ ही फ्री Truedialer app एंड्रायड व विंडोज फोन पर उपलब्ध है। Truemessenger भी मुफ्त में Android प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।