Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarahah एप के विकल्प में इन टॉप एप्स की लिस्ट पर डालें एक नजर, जानें खास बातें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:00 AM (IST)

    सराहा के अलावा भी कई ऐसी एप्स हैं जहां बिना नाम बताए यूजर्स किसी को मैसेज भेज सकते हैं

    Sarahah एप के विकल्प में इन टॉप एप्स की लिस्ट पर डालें एक नजर, जानें खास बातें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट्स का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यूजर्स अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर या पिनट्रेस्ट पर फोटोज, वीडियोज और स्टेट्स शेयर करना काफी पसंद करते हैं। इन सबसे अलग कई डेवलपर्स ऐसे हैं जो नई एप्स के साथ मार्किट में आ रहे हैं। यह एप्स लोगों को उनकी अंदर की भावनाएं व्यक्त करने में मदद करती हैं जो वो किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं। हाल ही में एक नई एप पेश की गई है जिसका नाम Sarahah है। इसमें बिना नाम बताए आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि यह अकेली ऐसी एप है जो इस तरह की सर्विस उपलब्ध कराती है, तो आपको बता दें कि मार्किट में इस तरह की कुछ और एप्स भी मौजूद हैं जो ऐसी ही सर्विस देती हैं। इनमें से कुछ एप्स के नाम Whisper, Yik Yak, After School और Jodel है। हालांकि, यह फेसबुक जैसी साइट्स से काफी अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें इन एप्स के बारे में:

    Whisper:

    यह एप पहली गुमनाम मोबाइल एप कही जा सकती है जो 2012 में लॉन्च की गई थी। यह एक तरह का सार्वजनिक कंफेशनल बूथ है जहां यूजर्स अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं। यहां यूजर बिना अपना नाम बताए अपनी भावनाओं को शेयर कर पाएंगे। यह एप आईफोन और एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

    After School:

    जो टीनएजर्स इस तरह की दूसरी सोशल नेटवर्किंग एप्स को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं उनके लिए After School एप बनाई गई है। इसे खासतौर से टीनएजर्स के लिए बनाया गया है। यह एप लोकेशन और फेसबुक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर यूजर की पहचान करती है जिससे केवल सही मेंबर्स ही एप से जुड़े।

    Psst! Anonymous:

    यह एप बिना अपना नाम बताए लोगों को एक दूसरे से बात करने की सुविधा देती है। इसमें यूजर की निजी जानकारी और फोटो का भी खुलासा नहीं किया जाता है। यूजर्स यहां अपने ओपिनियन, सीक्रेट, अनुभव और फोटो समेत कई तरह के पोस्ट शेयर कर सकते हैं। यहां पोस्ट की जाने वाली हर पोस्ट 48 घंटे बाद गायब हो जाती है।

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया एलो, डेस्कटॉप पर भी कर पाएंगे इस्तेमाल

    ब्लूव्हेल चैलेंज पर सरकार सतर्क, सभी वेबसाइट्स को दिए लिंक हटाने के आदेश

    गूगल लाया एंटी फिशिंग फीचर, अब हैकर्स नहीं चुरा पाएंगे यूजर्स की जानकारी