Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं टॉप 7 फ्री म्यूजिक एप्स, इनसे करें गानें सुनने का मजा दोगुना

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2016 11:00 AM (IST)

    गाने सुनना हर किसी को पसंद होता है। घर पर फ्री बैठे समय, एक्सरसाइज करते समय, जॉगिंग करते समय, खाना बनाते समय हर किसी को गाने सुनने का शौक तो होता ही है

    गाने सुनना हर किसी को पसंद होता है। घर पर फ्री बैठे समय, एक्सरसाइज करते समय, जॉगिंग करते समय, खाना बनाते समय हर किसी को गाने सुनने का शौक तो होता ही है। कुछ लोगों को गानें सुनन के लिए शुल्क देना पड़ता है। कुछ लोग म्यूजिक स्ट्रीमिंग के जरिए भी गाने सुनते हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ म्यूजिक एप्स के बार में जो आपके म्यूजिक क्वालिटी को दोगुना कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Player

    ये एक फ्री एप है जो स्टैंडर्ड लोकल म्यूजिक फाइल फॉर्मेट जैसे MPx,WAV,OGG फाइल्स को सपोर्ट करता है। आप साउंड को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक में एम्बेडेड लिरिक्स को देखकर एडिट करने की सुविधा भी इस एप में दी गई है।

    AIMP

    ये एप ape, mpga, mpx, wav, ogg, umx, mod, mox, it, sxm, mtm, xm, aac, flac, mpy, mya, myb, mpc, wv, opus, dsf, dff, tta फाइल्स को सपोर्ट करता है। इसमें 10 बैंड इक्वलाइजर दिए गए हैं।

    Phonograph

    ये एप एंड्रायड लॉलीपॉप और उससे ऊपर के मॉडल्स पर काम करने में सक्षम है। इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसाना है। बेहतर साउंड के लिए ये एप काफी अच्छी है।

    Pulsar

    ये म्यूजिक प्लेयर मटीरियल डिजाइन के साथ आता है। इसमें गानों को एलबम, फोल्डर, जेनरे आदि के जरिए प्ले कर सकते हैं। इसमें चीजें काफी जल्दी सर्च हो जाती हैं।

    JetAudio

    ये एक फ्री एप है हालांकि इसका पेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसमें एक्स-बॉस, प्लेबैक स्पीड कंट्रोल, ऑटोमैटिक गेन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हर टाइप की फाइल को एक्सेस किया जा सकता है।

    Stellio

    12 बैंड्स इक्वलाइजर और 14 इफैक्ट्स के साथ ये हाई रेजोल्यूशन ऑडियो देता है। इसमें एक खास फीचर है कि आपको गाना चेंज करने के लिए बार-बार फोन ओपन नहीं करना पड़ेगा। आप महज अपने फोन को shake कीजिए और आपका गाना बदल जाएगा।

    RocketPlayer

    पहले इस एप में काफी बग्ज थे जिन्हें ठीक कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये एप 5 बैंड इक्वलाइजर, 30 थीम्स, बिल्ट इन टैग एडिटर, क्रोमकास्ट सबपोर्ट, स्लीप टाइमर, नोटिफाई प्लेलिस्ट मैनेजर और पोडकास्ट्स को भी सपोर्ट करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner