कमाल का एप, टाइपिंग बंद करते ही डिलीट हो जाएगा हर शब्द
एक बार लिखना शुरू किया तो अब नहीं मिलेगा ब्रेक क्योंकि इस एप में ऐसा जादू है कि उधर लिया झपकी और इधर मिट जाएंगे तमाम शब्द...
नई दिल्ली। अनगिनत ऐसे एप्स हैं जो मनोरंजन की सुविधा देते हैं लेकिन Flowstate उल्टा है। यदि आप इस वर्ड प्रोसेसिंग एप पर टाइपिंग से ब्रेक लेते हैं, तो आपका लिखा हुआ हर शब्द फीका पड़ने लगता है और महज 5 सेकेंड में खत्म हो जाता है।
एक बार टाइम सेट करने के बाद, लेखक फांट चुन लेता है और शीर्षक देकर लिखना शुरू कर देता है।
इस एप की मदद से आप अपने शब्दों और कैरेक्टर काउंट को देख सकते हैं और इसे टाइम खत्म होने पर इसे डाउनलोड कर शेयर कर सकते हैं (सेशन खत्म होने पर आपको एडिट करने का भी समय मिलेगा।)
आप इसे 14.99 डॉलर की कीमत पर OS X के लिए या 9.99 डॉलर की कीमत पर iOS के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्लोस्टेट इस बात की अनुमति देता है कि आप अपने लिखे हुए शब्दों को देख सकें, फांट को बदल सकें साथ ही डाउनलोड या शेयर कर सकें।
एम्मी अवार्ड जीतने वाले लेखक स्टीवर्ट स्टर्न से राइटिंग टेक्निक सीखने के बाद स्लेन ने फ्लेस्टेट को डिजायन किया। स्टर्न के एक स्क्रीनराइटिंग प्रोग्राम में सीमित समय में लिखने की कला के बारे में स्लेन ने जाना।
स्लेन ने कहा कि फ्लोस्टेट पर काम चार साल पहले शुरू किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।