एंड्रॉयड फोन के फाइल्स को मैनेज करने में मददगार हैं ये फाइल मैनेजर एप्स
फाइल मैनेजर आपके स्मार्टफोन के एप्स, फाइल्स और डाटा को मैनेज करते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन में मौजूद फाइलों को मैनेज करने के लिए बाजार में कई ऑनलाइन फाइल मैनेजर एप्स उपलब्ध हैं। बेहतर फीचर्स के साथ आने वाले ये एप्स आपके डिवाइस के फाइल्स को मैनेज करके रखने और सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी ही फाइल मैनेजर एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
एस्ट्रो फाइल मैनेजर
यह एप आपके फोन में रखे फाइल को आसानी से सर्च करने में मदद करती है। आप इसकी मदद से फोन के इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों फाइल्स को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको किसी फाइल को दूसरी जगह सेव करना है तो आप इसके जरिए उसे दूसरे फोल्डर में कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। साथ ही, फाइल मैनेजर आपको इस बात की भी जानकारी देता है कि आपकी डिवाइस में मौजूद कौन सी फाइल या एप ज्यादा स्पेस ले रही है। फोन के डाटा का बैकअप लेने के लिए भी आप फाइल मैनेजर की मदद ले सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
एक्स-प्लोर फाइल मैनेजर
यह एक एड फ्री एप है जो गूगल में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करते समय आपको विज्ञापन से बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस एप में आपको दो कॉलम नजर आएंगे जिससे आप फोन की फाइल्स को आसानी से खोज सकते हैं। एप को खास फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें आप आसानी से फोल्डर बना सकते हैं। एक्स-प्लोर फाइल मैनेजर एप में ब्लूटूथ और ईमेल के माध्यम से फाइल और लोकेशन को भी शेयर किया जा सकता है।
फाइल कमांडर
इस एप की मदद से आप किसी भी फाइल और फोल्डर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आप इस एप के जरिए पिक्चर, म्यूजिक, वीडियो और डॉक्यूमेंट को अलग—अलग फोल्डर में बना कर सेव कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो कुछ आसान स्टेप में आप फाइल्स को रीनेम, डिलीट, मूव या जिफ आदि में बदल सकते हैं। आप इस एप की मदद से अपने किसी फाइल को हाइड भी कर सकते हैं। फाइल कमांडर एप गूगल प्ले स्टोर में फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
ईएस फाइल एक्सप्लोरर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन फाइल मैनेजर एप है। यह काफी हद तक फाइल एक्सप्लोरर की तरह काम करता है। आप इसमें भी आसानी से इमेज, वीडियो, म्यूजिक व दूसरे किसी भी फाइल कैटेगरी को मैनेज करने के साथ ही आसानी से सर्च कर सकते हैं। इस एप की मदद से आप फाइल्स और फोल्डर को ब्लूटूथ से शेयर कर सकते हैं। साथ ही वाई-फाई से भी फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
सोलिड एक्स्प्लोरर
इस एप को डबल पैनल डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस एप की मदद से आप दो अलग-अलग फोल्डर को किसी एक फाइल में ड्रॉप कर सकते हैं। दूसरी फाइल मैनेजर एप के मुकाबले यह उपयोग में बेहद ही आसान है। इस एप की खास बात यह है कि इसमें क्लाउड स्टोरेज सोल्यूशन दिया गया है, जैसे ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव और वनड्राइव। इसके अलावा, यह एप क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करती है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।