Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट ब्राउजिंग के लिए नया सेट टॉप बॉक्‍स पेश करेगी टाटा स्काई, वीडियोकोन d2h

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 04:47 PM (IST)

    कंपनी टाटा स्काई व वीडियोकोन d2hअपने सेट टॉप बॉक्‍स (एसटीबी) पर इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लीकेशन लाएगी। इससे ग्राहक कुछ एप पर इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे।

    कंपनी टाटा स्काई व वीडियोकोन d2hअपने सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) पर इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लीकेशन लाएगी। इससे ग्राहक कुछ एप पर इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे।

    वीडियोकोन d2h के कार्यकारी चेयरमैन सौरभ धूत ने एक बयान में कहा है कि कंपनी अगली पीढ़ी के एचडी स्मार्ट एसटीबी पेश करेगी। इसके अनुसार, इस उत्पाद से आपका मौजूदा टीवी एक स्मार्टटीवी में बदल जाएगा। टाटा स्काई ने एक बयान में कहा है कि यह सेवा आने वाले महीनों में उसके ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट ब्राउजिंग के साथ फेसबुक व ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क के एक्सेस से यह नॉन स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देगा।

    वीडियोकॉन d2h एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सौरभ धूत ने कहा, ‘ यह प्रोडक्ट आपके मौजूदा टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देगा और वर्ल्ड के साथ कनेक्टीविटी सुनिश्चित करता है।

    इस सर्विस के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा और आने वाले महीनों में उपलब्ध हो जाएगी।

    टाटा स्काई ने कहा, ‘हम खुद को DTH ऑपरेटर की तौर पर नहीं देखते हैं। हम कंटेंट देने वाले प्लेटफार्म हैं।‘