Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्टेट बैंक ने पेटीएम समेत सभी ई-वॉलेट्स को किया ब्लॉक, सुरक्षा को बताया अहम कारण

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 06:00 PM (IST)

    देश को आगे डिजिटल बनाने की मुहिम के बीच सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने एक बड़ा एलान किया है

    नई दिल्ली। देश को आगे डिजिटल बनाने की मुहिम के बीच सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने एक बड़ा एलान किया है। एसबीआई ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलेट्स को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अब एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए ग्राहक अपने ई-वॉलेट्स में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इस फैसले को लेकर बैंक ने आरबीआई को सफाई दी है। बैंक ने आरबीआई को सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम को ब्लॉक किए जाने पर एसबीआई ने कहा है कि कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर ही यह कदम उठाना पड़ा है। बैंक ने कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थायी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जाएगा।

    इन ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने की वजह कॉम्पटीशन का होना भी बताया जा रहा है। बैंक खुद अपने एप 'SBI Buddy' को प्रमोट करना चाहता है। एसबीआई अपने ग्राहकों को दूसरे ई वॉलेट्स पर ट्रांसफर नहीं करना चाहता। इस खबर पर फिलहाल पेटीएम और एयरटेल मनी ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जहां तक बात की जाए सुरक्षा की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का भी मामला सामने आया था।