Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई ग्राहक सैमसंग पे से कर सकेंगे भुगतान, 500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 02:00 PM (IST)

    एसबीआई डेबिट कार्ड यूजर्स को सैमसंग पे के जरिए भुगतान करने पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं

    एसबीआई ग्राहक सैमसंग पे से कर सकेंगे भुगतान, 500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक अब अपने सैमसंग मोबाइल फोन के जरिये डेबिट कार्ड के बिना भी भुगतान कर सकेंगे। सैमसंग पे नामक यह सुविधा सैमसंग के ज्यादातर मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी। इस करार की घोषणा करते हुए सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) असीम वारसी ने बताया कि सैमसंग पे का इस्तेमाल करीब 25 लाख पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों पर किया जा रहा है। भुगतान की यह विधि मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) है, जिसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असीम वारसी ने यह भी कहा, “सैमसंग और एसबीआई को भारत में घर-घर में जाना जाता है। हमारे लिए गर्व की बात है कि सैमसंग पे पर हमने हाथ मिलाया है और दुनियाभर में लोगों के जीने का तरीका बदलने वाला नया सॉल्यूशन भारत में पेश किया गया है”।

    कार्ड धारकों को मिलेंगे ऑफर्स:

    एसबीआई डेबिट कार्ड ग्राहकों को पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। एसबीआई के एमडी रजनीश कुमार ने कहा, “हम प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और ट्रांजैक्शन्स में डिजिटल इनिशिटिव्स की साझेदारी बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं”। आपको बता दें कि सैमसंग पे मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन तकनीक पर काम करता है। इसके जरिए ग्राहक स्मार्टफोन से भुगतान कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें अपने साथ हर समय कार्ड रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

    मार्च में हुआ था लॉन्च:

    सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। अलग-अलग बैंकों के अलावा यह यूपीआई और पेटीएम के साथ काम करता है। यह एनएफसी और एमएसटी (मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन) को सपोर्ट करता है। सैमसंग पे, गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस, गैलेक्सी एस7 एज, गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6 एज प्लस, गैलेक्सी ए5 (2016), गैलेक्सी ए7 (2016), गैलेक्सी ए5 (2017), गैलेक्सी ए7 (2017), गैलेक्सी ए9 प्रो और गैलेक्सी जे7 प्रो पर उपलब्ध कराया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    जियो लाया 3 करोड़ लोगों को वाई फाई देने का प्लान, नहीं लगेगा कोई चार्ज

    बीएसएनएल की राखी पर सौगात, 74 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1GB डाटा

    ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट