Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी ने गिनाए जिओ मनी के फायदे, रिलायंस के होंगे माइक्रो एटीएम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 03:36 PM (IST)

    रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए जिओ मनी एप वेलकम ऑफर के समय से ही उपलब्ध् था। लेकिन इसका इस्तेमाल काफी कम किया जा रहा था

    नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए जिओ मनी एप वेलकम ऑफर के समय से ही उपलब्ध था। लेकिन इसका इस्तेमाल काफी कम किया जा रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के साथ जिओ मनी के बारे में भी बताया। कंपनी का दावा है कि जिओ मनी एप, ई-वॉलेट से कहीं ज्यादा उपयोगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिओ मनी एप के फायदे:

    जिओ मनी की मदद से यूजर्स काफी हद तक कैश-फ्री जिंदगी जी सकते हैं। मोबाइल बिल और मोबाइल रिचार्ज समेत डीटीएच रिचार्ज कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही पैसे भेजे जा सकते हैं और प्राप्त भी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एप व्यापारियों के लिए 5 दिसंबर से उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने यह भी बताया कि रिलायंस के माइक्रो एटीएम भी शुरु किए जाएंगे।

    जिओ मनी से किए जा सकने वाले पेमेंट्स:

    1- MSEB, BSES, BEST, Mahanagar Gas, Gujarat Gas, GEB, तथा अन्यर सर्विसेस के बिल का भुगतान

    2- Airtel, Vodafone, Idea, BSNL, Reliance, MTNL, Aircel, Uninor, Tata Docomo, Cellone तथा अन्य मोबाइल कनेक्शन को रिचार्ज किया जा सकता है

    3- Dish TV, Tata Sky, Airtel DTH, Videocon D2H, Sun Direct, BIG TV व अन्य डीटीएच कनेक्शन्स को रिचार्ज किया जा सकता है

    4- इंश्योारेंस प्रीमियम का भुगतान

    5- आर्चीज, बुकमायशो, र्क्लाक्स, ग्रुपन, इमेजिका, स्टाबक्सर व ऐसी ही हजारों अन्य सर्विसेस का भुगतान

    6- परिवार तथा दोस्तों को पैसे भेजना व प्राप्त करना

    7- डील ऑफर्स, कूपन्स और कैशबैक ऑफर्स की जानकारी

    8- जिओ मनी का उपयोग करने पर यूजर्स को लॉयल्टी प्वाइंट्स भी मिलते हैं

    9- रिलायंस ईकोसिस्टम, रिलायंस रिटेल, डिजिटल एक्सप्रेस, रिलायंस फ्रेश, रिलायंस ज्वेल्स और रिलायंस के बाकी रिटेल बिजनेस में जिओ मनी से पेमेंट स्वीकार किया जाता है।