Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप से मुकाबले की तैयारी में पेटीएम, इस महीने लॉन्च करेगी मैसेजिंग एप

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 11:25 AM (IST)

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम इस महीने के अंत तक चैट मैसेंजर पेश कर सकती है

    व्हाट्सएप से मुकाबले की तैयारी में पेटीएम, इस महीने लॉन्च करेगी मैसेजिंग एप

    नई दिल्ली (जेएनएन)| पेटीएम जल्द ही अपनी एप में चैट मैसेंजर लेकर आने वाली है| इससे पेटीएम का 230 मिलियन से अधिक का यूजरबेस बिना किसी रुकावट के आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएगा| सूत्रों की मानें तो कंपनी अपने इस कदम से बिजनस से कंस्यूमर्स को कनेक्ट करने की योजना बना रही है| मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेटीएम इस फीचर को इस महीने के अंत तक पेश कर सकती है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम चल रहा उल्टी चाल

    हालांकि, पेटीएम का यह कदम अन्य मेसेंजर्स से बिल्कुल उल्टा दिखाई दे रहा है| उदहारण के लिए जैसे- हाइक मैसेंजर एप जिसने हाल ही में वॉलेट और UPI के जरिये पेमेंट करने का फीचर एड किया था| इसके साथ ही व्हाट्सएप भी देश में पेमेंट फीचर लेकर आने वाला है| दिलचस्प बात तो यह है की व्हाट्सएप के बिजनेस हेड नीरक अरोरा भी पेटीएम के बोर्ड में बैठते हैं|

    Image result for wechat

    Wechat मॉडल से प्रेरित

    कंपनी का यह कदम चीनी सोशल मीडिया और चैट एप  WeChat से प्रेरणा लेकर लिया गया है| WeChat इस समय चीन में पेटीएम और अलीबाबा को सीधी टक्कर दे रहा है| हालांकि पेमेंट सिस्टम लाने से पहले WeChat पॉपुलर चैट एप के रूप में ही जानी जाती थी| इस समय यह अलीबाबा के अलीपे से प्रतिस्पर्धा कर रही है|

    वेस्टर्न कम्पनीज बहुत पीछे

    भारत में तेजी से बढ़ रही पेटीएम की तरह की फर्म्स वेस्टर्न कम्पनीज को मार्किट जीतने देने से संतुष्ट नहीं हैं| इस तरह के सफल प्लैटफॉर्म्स की शुरुआत एशिया में हुई है, जिसका उदहारण WEchat और अलीपे को कहा जा सकता है| वेस्ट में बढ़े प्लैटफॉर्म्स जैसे की paypal अभी भी मार्किट में अपनी जगह बनाने में जूझ रहे हैं|

    पेटीएम के आलावा और कौन है इस रेस में

    पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बना रहा है| इसमें यूजर्स सिर्फ पेमेंट ही नहीं कर पाएंगे बल्कि यह एक ई-कॉमर्स प्लैटफार्म भी है| इसी के साथ इसमें डिजिटली सोने में निवेश से लेकर सेवाओं को बुक करने तक की सुविधा उपलब्ध है| कंपनी ने हाल ही में पेमेंट बैंक लॉन्च किया था| अन्य इंटरनेट कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट आदि भी इस तरह की सेवाएं जोड़ने की योजना में है| जून में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट WEchat के मॉडल जैसा ही एवरीथिंग एप बनाने की योजना में है| इसके अंतर्गत फ्लिपकार्ट फूड ऑर्डर, कैब बुकिंग, छुट्टियों की प्लानिंग समेत अन्य सेवाएं मौजूद होंगी| हालांकि, फ्लिपकार्ट पिंग नाम की इन-एप चैट सर्विस लाने के प्रयास में असफल रहा|

    पेटीएम को क्यों मिल रहा फायदा

    पेटीएम को इस तरह की सेवाएं लाने पर फायदा इसलिए मिल रहा है क्योंकि यह उन कुछ इंटरनेट कंपनियों में से एक है जिसके पास देश का बड़ा कस्टमर बेस जुड़ा हुआ है | व्हाट्सएप के भारत में मासिक 200 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं| हाइक का दावा है कि उसके पास 100 मिलियन यूजर बेस मौजूद है| फ्लिपकार्ट के पास 100 मिलियन यूजर्स हैं|