Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OLX जैसी अन्य साइट्स जहां आपको पुराने सामान की मिल सकती है अच्छी कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 09:00 AM (IST)

    ये 5 एप्स OLX को भी टक्कर दे सकती हैं। यहां यूजर स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट, सोफा आदि जैसी चीजों को बेच सकते हैं

    OLX जैसी अन्य साइट्स जहां आपको पुराने सामान की मिल सकती है अच्छी कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन शॉपिंग आज एक ट्रेंड बन गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से सामान तो हर कोई खरीदता है। लेकिन क्या आपने कभी यहां आपना सामान (स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट, सोफा आदि) बेचने की कोशिश की है? जाहिर है कि कई यूजर्स ने इसे ट्राई नहीं किया होगा। इस मामले में सबसे चर्चित एप OLX है। आपने कई बार टीवी पर इसका एड भी देखा होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि OLX को टक्कर देने के लिए 5 और एप्स, प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही 5 एप्स के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cashify:

    अगर आप गैजेट्स बेचना करना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए बेस्ट है। यह प्लेटफॉर्म अश्योर्ड सेल सर्विस मुहैया कराती है। इस एप के कुछ मापदंड हैं जिसे पूरा करने पर आपके गैजेट की कीमत तय होती है। अगर ग्राहक गैजेट की कीमत और क्वालिटी से संतुष्ट होता है तो डिवाइस को 24 से 48 घंटों में पिक कर लिया जाता है। साथ ही इंस्टैंट पेमेंट भी कर दी जाती है।

    Quikr:

    यह एप भी सामान खरीदने, बेचने आदि के लिए बढ़िया है। OLX की तरह यह एप यूजर को ग्राहक और सेलर से चैट करने की अनुमति देती है। इसमें किसी के भी कॉन्टैक्ट डिटेल साझा नहीं किए जाते हैं। बिक्री के अलावा इसमें जॉब और सर्विसेस भी ढूंढी जा सकती हैं।

    Coutloot:

    यह एक फैशन री-सेलिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स अपने कपड़ों को बेच सकते हैं। कंपनी यूजर के घर से प्रोडक्ट कलेक्ट करते हैं। इसके बाद इसे ग्राहक के पास डिलीवर कर दिया जाता है। इसमें कई ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर ऑफर और डिस्काउंट भी दिया जाता है।

     Image result

    Zamroo:

    यहां भी सेकेंड हैंड प्रोडक्ट्स को खरीदा व बेचा जा सकता है। प्रोड्क्ट देखने के बाद ग्राहक, सेलर को कॉल कर कॉन्टैक्ट कर सकता है। इस एप में ग्राहकों को 70 फीसद तक का डिस्काउंट भी दिया जाता है।

    Ebay:

    यहां यूजर प्रोड्क्ट को खरीद, बेच और बोली लगा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ें, कार और फर्नीचर जैसे प्रोड्क्टस मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    सावधान: व्हाट्सएप का यह मैसेज चुरा सकता है आपकी बैंक डिटेल्स

    टैक्स पेयर्स की सभी उलझनें दूर करेगा आयकर विभाग का माई टैक्स एप

    व्हाट्सएप को टक्कर देने अमेजन ला रहा Anytime एप, जानें खासियत