PM मोदी ने ट्वीट कर दिलाई USSD की याद, बेसिक फीचर फोन से भी बैंकिंग संभव
नोटबंदी के बाद से भारत सरकार कैशलेस/डिजिटल पेमेंट को खूब बढ़ावा दे रही है| लेकिन इन सब बातों के बीच यही सवाल बार-बार पूछा जा रहा है की उन लोगों का क्या जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं
नई दिल्ली| नोटबंदी के बाद से भारत सरकार कैशलेस/डिजिटल पेमेंट को खूब बढ़ावा दे रही है| लेकिन इन सब बातों के बीच यही सवाल बार-बार पूछा जा रहा है की उन लोगों का क्या जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं| हालांकि यह सच है की फिलहाल मौजूद कैशलेस ट्रांसक्शन्स प्लेटफार्म जैसे की, डिजिटल वॉलेट और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लांच किया गया यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस (UPI) को स्मार्टफोन के साथ इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है| लेकिन फिर भी NPCI के पास ऐसा सिस्टम भी है जो बेसिक फोन-धारकों को ट्रांसक्शन करने की स्वतंत्रता देता है|
नेशनल यूनिफाइड USSD प्लेटफार्म (NUUP)
NPCI एक ऐसा सिस्टम लाया है जो यूजर्स को उनके बैंक अकाउंट का एक्सेस देता है| इस सिस्टम का नाम USSD है| यह प्लेटफार्म, यूजर्स को बैंकिंग कार्य, जैसे- अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालनाऔर पैसे का लेन-देन करने की अनुमति देता है| तो अब कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब जरूरी नहीं है कि यदि आपके पास कैश नहीं है, तो पेमेंट करने के लिए आपको स्मार्टफोन या मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत पड़े। आप किसी भी मोबाइल से बिना इंटरनेट के भी किसी भी समान का भुगतान कर सकते हैं, वो भी बेहद आसानी से। USSD एक ऐसा सिस्टम है जो सभी GSM मोबाईल पर भी कार्य करता है| यह सर्विस पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 28 अगस्त 2014 को लांच की थी|
हाल ही में इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया:
कौन ले सकता है सर्विस का लाभ?
इस सर्विस का लाभ कोई भी ले सकता है, बस उसके पास मोबाइल होना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आपका मोबाइल स्मार्ट हो, साधारण की पैड वाले मोबाइल उपभोक्ता भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। यूएसएसडी सर्विस का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में दर्ज होना जरूरी है। इसके बाद आप किसी भी दुकानदार को आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
USSD सिस्टम की बहुत सरल प्रक्रिया है| बैंकिंग मेन्यू पर जाने के लिए आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा| इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक संदेश आएगा। अब आपको बैंक के आईएफसी कोड के शुरुआत के चार अंक या शॉर्ट कोड (तीन अक्षर के शॉर्ट कोड NPCI की वेबसाइट पर उपलब्ध है) भरना होगा। जैसे ही आप अपने मोबाइल से ये जानकारियां देने के बाद मैसेज सेंड करेंगे, वैसे ही एक और मैसेज आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आएगा, जिसमें आॅप्शन दिए जाएंगे। इसमें बैंकिंग की सेवाओं से सम्बंधित विकल्प होंगे| आप अपनी जरुरत अनुसार इसे चुन सकते हैं| और हो गया आपका काम पूरा|
खास बिंदु
- यह सेवा 24*7 और सातों दिन (छुट्टियों में भी) उपलब्ध होगी|
- कुछ फीचर्स 12 भाषाओँ में उपलब्ध होंगे|
- NPCI ने एक लिस्ट भी निकाली है, जिसमे अलग-अलग भाषाओँ के साथ इस सेवा को प्रयोग करने के नंबर मौजूद हैं|
- अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियां ट्रांसक्शन के लिए अलग चार्ज लेती हैं| TRAI ने प्रति ट्रांसक्शन 1.5 रुपये की सीमा रखी है|
यह NPCI द्वारा रिलीज किया गया वीडियो है| इसमें बताया गया है की *99# सर्विस कैसे काम करेगी :
एक ऐसे राष्ट्र में जहाँ सबके पास स्मार्टफोन नहीं है, वहां USSD बैंकिंग जैसी सर्विस किसी वरदान से कम नहीं है|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।