Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MyShake एप से एंड्रायड स्‍मार्टफोन बन जाएगा भूकंप अलर्ट टूल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2016 03:55 PM (IST)

    कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक फ्री एंड्रायड एप विकसित किया है जिसे ‘My Shake’ नाम दिया गया है, इसके जरिए यूजर्स भूकंप को रिकार्ड कर सकते हैं।

    कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक फ्री एंड्रायड एप विकसित किया है जिसे ‘My Shake’ नाम दिया गया है, इसके जरिए यूजर्स भूकंप को रिकार्ड कर सकते हैं।

    प्रोफेसर रिचर्ड एलेन ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि इस एप को लोग पसंद करेंगे, इसे बसे फोन के बैकग्राउंड में चलाना है, और यह चुपके से चलता रहेगा, यह आपके बैटरी पावर को भी नहीं खर्च करेगा, और भूकंप आने के बाद हम आसानी से इसे डिटेक्ट कर सकते हैं।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे सेंसर्स सिस्मोग्राफ की तरह तो नहीं होते क्योंकि ये 10 किमी की दूरी पर 5 से तीव्र गति वाले भूकंप को ज्ञात कर सकते हैं। लेकिन यह मैसेज को भूकंप की तुलना में कहीं अधिक तीव्र गति से फैला सकता है।

    एक एल्गोरिद्म विकसित किया गया है जो प्रतिदिन की गति से भूकंप को समझ सके। ऐसा होने के बाद एप अपना डाटा व फोन का लोकेशन सेंट्रल सर्वर पर भेजता है, और कम से कम क्षेत्र में मौजूद 60 प्रतिशत एप यूजर्स भूकंप की गतिविधि को जान पाएंगे। यह एप आपके स्मार्टफोन को मोबाइल भूकंप मापने वाले स्टेशन के रूप में बदल देगा।

    डाटा खोने की टेंशन नहीं, इस तरह ऑटोमेटिक होगा फोन डाटा का बैकअप

    MyShake एप में छिपे विज्ञान व इसके काम करने प्रक्रिया को जर्नल साइंस के एक न्यूज पेपर में छापा जाएगा। यह एंड्रायड व iOS यूजर्स के लिए है। फिलहाल यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।