Microsoft का Send app अब एंड्रायड के लिए उपलब्ध
एंड्रायड यूजर्स भी अब माइक्रोसॉफ्ट के Send app का लुत्फ ले सकेंगे। जुलाई में iPhone के लिए Send app की घोषणा करने के बाद, Microsoft ने अब इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। वैसे अभी के लिए यह प्रिव्यू वर्जन है और फिलहाल beta में है।
नई दिल्ली: एंड्रायड यूजर्स भी अब माइक्रोसॉफ्ट के Send app का लुत्फ ले सकेंगे। जुलाई में iPhone के लिए Send app की घोषणा करने के बाद, Microsoft ने अब इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। वैसे अभी के लिए यह प्रिव्यू वर्जन है और फिलहाल beta में है।
Send app एसएमएस की ही तरह इमेल करता है, यह सब्जेक्ट लाइन को रिमूव कर देता है और सीधे कॉन्टैक्ट लिस्ट में से यूजर्स को लेता है। यह आपके मौजूदा इमेल के साथ आपको quick SMS जैसी बातचीत का फायदा देता है, इसमे किसी फोन नंबर या अलग से एप की आवश्यकता नहीं पड़ती।
यह सब्जेक्ट लाइन, सिग्नेचर या अभिवादन (salutation) के लिए नहीं पूछता और जब आप अपने एप को खोलेंगे तो यह आपके बारंबार और हाल के कॉन्टैक्ट्स को surface करेगा। अगर आपका कॉन्टैक्ट Send user भी है, तब आप उसे जवाब टाइप करते हुए भी देख सकते है।
Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि “ पहले हम Send के एक प्रिव्यू वर्जन को रिलीज कर रहे हैं, यह 4.2 या उससे ऊपर चलने वाले एंड्रायड फोन्स पर उपलब्ध है और प्रिव्यू स्टेट्स में ही रहेगा, जब तक हम इसके iPhone counterpart के साथ, इसमे तेज गति नहीं ले आते ”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।