Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल Snapseed फोटो एडिटिंग एप का कैसे करें इस्तेमाल, जानें स्टेप टू स्टेप

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 11:00 PM (IST)

    गूगल स्नैपसीड को इस्तेमाल कर आप फोटो एडिटिंग के दौरान सही टोन, एडजस्ट एंगल्स और व्हाइट बैलेंस को ट्वीक करने जैसे फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

    गूगल Snapseed फोटो एडिटिंग एप का कैसे करें इस्तेमाल, जानें स्टेप टू स्टेप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में काफी सारी फोटो-एडिटिंग एप्स मौजूद हैं। लेकिन कुछ ही एप्स ऐसी हैं जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें लाइटरुम, फोटोशॉप और गूगल स्नैपसीड जैसी एप्स भी शामिल हैं। एप्स की रेटिंग को देखते हुए यूजर्स इन्हें डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता, जिसके चलते यूजर्स को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको अपनी खबर में गूगल स्नैपसीड को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, जिसमें आप फोटो एडिटिंग के दौरान सही टोन, एडजस्ट एंगल्स और व्हाइट बैलेंस को ट्वीक करने जैसे फीचर्स को आसानी से सीख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूल्स:

    इस एप में कई टूल्स शामिल हैं जिसकी मदद से आप फोटोग्राफ में कलर, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट जैसी चीजों का सही से इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें 12 अलग-अलग टूल्स हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है।

    फिल्टर्स:

    गूगल स्नैपसीड में 13 तरह के अलग-अलग फिल्टर्स मौजूद हैं जिसमें लेंस ब्लर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट तक शामिल हैं।

    कैसे करें स्नैपसीड का इस्तेमाल?

    1. फोटो को सेलेक्ट करें और फिर एप में खोलें।
    2. अपने हिसाब से वर्टिकली या हॉरिजोंटली रुप से फोटो को एडजस्ट करें।
    3. अगर आप फोटो में किसी चीज को हटाना चाहते हैं तो आप क्रॉप ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    4. अब फोटो के लेवल्स को ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस और सेचुरेशन के द्वारा ट्वीक कर सकते हैं।
    5. आप अपनी फोटो में टोनल कंट्रास्ट, विंटेज इफेक्ट की मदद से ज्यादा इफेक्ट डाल सकते हैं।
    6. फोटो पूरी तरह एडिट होने के बाद सेव कर सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner