गूगल Snapseed फोटो एडिटिंग एप का कैसे करें इस्तेमाल, जानें स्टेप टू स्टेप
गूगल स्नैपसीड को इस्तेमाल कर आप फोटो एडिटिंग के दौरान सही टोन, एडजस्ट एंगल्स और व्हाइट बैलेंस को ट्वीक करने जैसे फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में काफी सारी फोटो-एडिटिंग एप्स मौजूद हैं। लेकिन कुछ ही एप्स ऐसी हैं जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें लाइटरुम, फोटोशॉप और गूगल स्नैपसीड जैसी एप्स भी शामिल हैं। एप्स की रेटिंग को देखते हुए यूजर्स इन्हें डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता, जिसके चलते यूजर्स को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको अपनी खबर में गूगल स्नैपसीड को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, जिसमें आप फोटो एडिटिंग के दौरान सही टोन, एडजस्ट एंगल्स और व्हाइट बैलेंस को ट्वीक करने जैसे फीचर्स को आसानी से सीख सकेंगे।
टूल्स:
इस एप में कई टूल्स शामिल हैं जिसकी मदद से आप फोटोग्राफ में कलर, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट जैसी चीजों का सही से इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें 12 अलग-अलग टूल्स हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है।
फिल्टर्स:
गूगल स्नैपसीड में 13 तरह के अलग-अलग फिल्टर्स मौजूद हैं जिसमें लेंस ब्लर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट तक शामिल हैं।
कैसे करें स्नैपसीड का इस्तेमाल?
1. फोटो को सेलेक्ट करें और फिर एप में खोलें।
2. अपने हिसाब से वर्टिकली या हॉरिजोंटली रुप से फोटो को एडजस्ट करें।
3. अगर आप फोटो में किसी चीज को हटाना चाहते हैं तो आप क्रॉप ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. अब फोटो के लेवल्स को ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस और सेचुरेशन के द्वारा ट्वीक कर सकते हैं।
5. आप अपनी फोटो में टोनल कंट्रास्ट, विंटेज इफेक्ट की मदद से ज्यादा इफेक्ट डाल सकते हैं।
6. फोटो पूरी तरह एडिट होने के बाद सेव कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।