Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को देगी कैशबैक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 11:01 AM (IST)

    आईआरसीटीसी ने यात्रियो के लिए कैशबैक योजना की शुरुआत की है

    IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को देगी कैशबैक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ समय पहले यात्रियों को रेल टिकट बुक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। ऐसे में अब रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब यात्री अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। साथ ही आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर यात्रियों को 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। आईआरसीटीसी सीएमडी एके मनोचा ने मंगलवार को कहा, ''भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है नई टेक्नोलॉजी को जोड़ना। इससे हमें अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को जोड़ने में मदद मिलती है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं योजना का लाभ?

    इस योजना का लाभ यात्रियों को आईआरसीटीसी की एमवीजा पेमेंट प्रक्रिया के जरिए मिलेगा। यात्रियों को एमवीजा से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा। इसके लिए यात्री अपने फोन में एमवीजा एप डाउनलोड कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। यहां यूजर की जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी। इसके बाद यात्रियों को क्यूआर कोड स्कैन कर स्मार्टफोन से भुगतान करना होगा। इसे स्कैन करने के लिए यूजर्स आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर 4 सितंबर तक वैध है।

    यात्रियों को होगा फायदा:

    इस योजना से देशभर के यात्रियों को काफी फायदा होगा। साथ ही वह केवल क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बुक कर पाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो अब यात्रियों को वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कनरे की जरुरत नहीं होगी। खबरों की मानें तो यह योजना स्मार्टफोन से डिजिटल भुगतान बढ़ाने में मदद करेगी।

    यह भी पढ़ें:

    औसत इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से पीछे है भारत

    iOS 11 का यह नया फीचर कम इस्तेमाल होने वाली एप्स को करेगा डिलीट

    वोडाफोन रमजान ऑफर: कंपनी दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन

    comedy show banner
    comedy show banner