Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूकॉलर लाया नया फ्लैश मैसेजिंग फीचर, जानें आईफोन या एंड्रायड पर कैसे करें इस्तेमाल

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 02:04 PM (IST)

    ट्रूकॉलर अपने यूजर्स के लिए फ्लैश मैसेजिंग लाया है। यह फीचर यूजर को पहले से निर्धारित मैसेज भेजने की सुविधा देता है

    ट्रूकॉलर लाया नया फ्लैश मैसेजिंग फीचर, जानें आईफोन या एंड्रायड पर कैसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ट्रूकॉलर आईओएस यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर को फ्लैश मैसेजिंग का नाम दिया गया है। यह फीचर एंड्रायड यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। एंड्रायड यूजर्स के लिए इस फीचर को ट्रूकॉलर 8 के लॉन्च के साथ ही लाया गया था। यह फ्लैश मैसेजिंग एप यूजर्स को किसी भी ट्रूकॉलर यूजर को पहले से निर्धारित मैसेज भेजने की सुविधा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूकॉलर फ्लैश मैसेजिंग फीचर की खास बातें:

    - इस फीचर के साथ आपको पूरा टेक्स्ट टाइप नहीं करना पड़ेगा। आपको बस दूसरे ट्रूकॉलर यूजर के नाम के पास थंडरबोल्ट सिंबल पर टैप करना होगा।

    - इसमें आप आप मैसेज के साथ-साथ एक टैप में अपनी लोकेशन भी सेंड कर सकते हैं।

    - इसी के साथ फ्लैश मैसेज आपके एसएमएस क्रेडिट का भी यूज नहीं करते। इसके लिए डाटा या वाई-फाई कनेक्शन की जरुरत होगी।

    एंड्रायड या आईओएस में किस तरह करें इस्तेमाल:

    प्र: फ्लैश मैसेज किस तरह भेजा जा सकता है?
    उ: आप फ्लैश मैसेज अपने कॉल लॉग में कांटेक्ट टैब से भेज सकते हैं।
    - कांटेक्ट को सेलेक्ट करें
    - थंडरबोल्ट आइकॉन पर टैप करें

    यह फीचर काम करे इसके लिए आप 'Availibility' फीचर को इनेबल करना होगा। इस फीचर को आईफोन या एंड्रायड पर इस तरह करें इनेबल:

    आईओएस:

    - एप खोलें > मोर> सेटिंग्स> अवेलिबिलिटी

    एंड्रायड:

    - एप खोलें> मेन्यू > सेटिंग्स> जनरल > अवेलिबिलिटी

    ट्रूकॉलर 8 में बहुत सारे फीचर्स लॉन्च किये गए हैं। इसमें एसएमएस मैसेजिंग, नई थीम्स और नया लुक सम्मिलित है। एप के इस वर्जन में UPI पेमेंट्स का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके अंतर्गत आप UPI के जरिये इंस्टेंट बैंक ट्रांसफर के लिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Made for India: माइक्रोसॉफ्ट स्काइप लाइट के लिए आधार जरुरी, ऐसे करें शुरुआत

    इन एप्स के जरिए पाएं फ्री इंटरनेट डाटा और टॉकटाइम, करना होगा बस ये

    एंड्रायड का पुराना वर्जन कर रहे हैं इस्तेमाल, तो इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप