Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने व्हाट्स एप फोटो को सबकी नजरों से ऐसे छिपाएं और वापस पाएं

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 03:00 PM (IST)

    व्हाट्स एप पर रोजाना आपको ढ़ेरों फोटोज और वीडियोज मिलते है। कुछ ऐसे भी होते है जो सिर्फ आप देखना चाहते है और नहीं चाहते कि किसी ओर की नजर इनपर पढ़े। इसलिए आज इन्हें छिपाने और वापस लाने का तरीका बताते है

    व्हाट्स एप पर रोजाना आपको ढ़ेरों फोटोज और वीडियोज मिलते है। कुछ ऐसे भी होते है जो सिर्फ आप देखना चाहते है और नहीं चाहते कि किसी ओर की नजर इनपर पढ़े। इसके लिए व्हाट्स एप पासवर्ड से अनलॉक करने के सिवा भी एक और आसान तरीका है। उस तरीके से आप अपने व्हाट्स एप फोटो को फोन गैलरी में छिपा सकते है और आसानी से वापिस ला सकते है। चलिए बताते है कैसे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: तैयार है व्हाट्स एप के इस बड़े तोहफे के लिए!

    1. सबसे पहले ईएस फाइल एक्सप्लोरर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
    2. अब इसे ओपन करें और एसडी कार्ड में जाए। अगर मोबाइल में एसडी कार्ड नहीं है तो डायरेक्ट फाइल एक्सप्लोरर में जाए।
    3. अब यहां आपको बहुत से आप्शन उपलब्ध होंगे, इनमें आपको व्हाट्स एप फोल्डर सेलेक्ट करना है।
    4. यहां आपको मीडिया फोल्डर का आप्शन दिखेगा। आप इसका चयन करें।

    पढ़े: सावधान! टेलिकॉम कंपनियों की ये लापरवाही हैक करा सकती है आपका व्हाट्स एप

    5. इसके बाद व्हाट्स एप इमेज में जाए।
    6. यहां सभी व्हाट्स एप डाउनलोडेड फोटोज दिखेगी।
    7. अब एक नया फोल्डर बनाए, इसके लिए दाएं ओर टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करें। इधर न्यू का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें, इसके साथ ही न्यू फाइल/ फोल्डर का विकल्प मिलेगा।
    8. इसके बाद आप फाइल पर क्लिक कर दें। आपसे नई फाइल का नाम मांगा जाएगा और .नोमीडिया करके ओके करना है। बस आपका काम हो गया।
    9. अब फोन की गैलरी में जाएंगे तो आपको व्हाट्एप फोटो नहीं दिखेंगी। अगर फिर भी दिखती है तो फोन की सेटिंग में जाकर एप में जाएं और ऑल एप में जाकर क्लिक कैशे मैमोरी कर दें। ऐसा करने से व्हाट्स एप फाइल छिप जाएगी। आप वीडियो को भी इसी तरह छिपा सकते है।

    ऐसे लाएं सभी फोटो वापस:
    1. व्हाट्स एप फोटो को वापस लाने के लिए .नोमीडिया फाइल को डिलीट करना होगा।