Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बैठे ही स्मार्टफोन से बन जाएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, ये हैं आसान स्टेप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 11:30 AM (IST)

    अगर आपको वोटर आईडी बनवाने में दिक्कत हो रही है, तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाएं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं

    नई दिल्ली। अगर आपको वोटर आईडी बनवाने में दिक्कत हो रही है, तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाएं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में महज एक एप डाउनलोड करनी होगी। इस एप का नाम Voter Online Services India है। आपको बता दें कि इस एप का कनेक्शन इलेक्शन कमीशन से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड?

    सबसे पहले यूजर को Voter Online Services India एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन Apply for new Vote पर क्लिक करना है। यहां एक फॉर्म दिया गया होगा, उसे भर दें। इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें। जिसके बाद वोटर आईडी बनने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और वो बनने के बाद आपके दिए गए ऐड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

    यहां मिल जाएगी पूरी वोटर लिस्ट:

    यहां आप, आपके मतदान क्षेत्र में कितने वोटर हैं, साथ ही उन वोटर्स के नाम क्या हैं, ये सब कुछ आप वोटर लिस्ट के जरिए जान सकते हैं। यानी किसी निर्वाचन क्षेत्र में कितने वोटर हैं इस बात का पता भी इस एप से लगाया जा सकता है। इस लिस्ट को यूजर मोबाइल में सेव भी कर सकता है।

    वोटर लिस्ट में ढूंढ सकते हैं अपना नाम:

    अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढना चाहते हैं, तो search your name पर टैप करें। इसके बाद यहां खुले हुए ऑप्शन पर अपनी डिटेल भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर फिर से टैप करें। इसके लिए आपको आपका राज्य चुनना होगा। इसके बाद अपने जिले और फिर विधानसभा क्षेत्र पर टैप करें। इसके बाद आप डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।