Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google मैप में जोड़िये अपने घर का पता, यह है आसान तरीका

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 03:50 PM (IST)

    इस ट्रिक्स के जरिये आप अपनी जानी पहचानी जगह को भी गूगल मैप में एड कर सकते हैं

    Google मैप में जोड़िये अपने घर का पता, यह है आसान तरीका

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा जब आप गूगल मैप में किसी एड्रेस को सर्च करते हैं लेकिन माप में वो जगह आपको नहीं दिखती। वो प्लेस पॉपुलर होने के बाद भी गूगल मैप में मौजूद नहीं होती है। ऐसे में माप के जरिये किसी जगह को खोजना एक बड़ी चुनौती लगबे लगती है। आज हम अप्पको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसके जरिये आप अपनी जानी पहचानी जगह को भी गूगल मैप में एड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आप गूगल मैप में उस स्थान को जोड़ सकते है। लेकिन गूगल लोकेशन को अपने डाटा में एड करने से पहले उसे वैरिफाइ करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

    * गूगल मैप को ओपन करें और सर्च search here टैब पर क्लिक करें।

    * इसे करने के बाद आपको पेज पर एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें add a missing place लिखा हुआ होगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।

    * इसके बाद ओपन हुए नए पेज में आपको उस स्थान को फिल करना होगा। आप यहां पर लोकेशन को मार्क भी कर सकते हैं।

    Google Map पर ऐसे एड करें मिसिंग प्लेस

    * फोन की लोकेशन ऑन करते ही गूगल यह लोकेशन सेलिक्ट कर लेगा।

    * आपको बता दें कि आप यहाँ पर लोकेशन के साथ ही अपनी दुकान का नाम, वेबसाइट, बिजनेस कार्ड और एड्रेस को भी जोड़ सकतें है।

    * हांलाकि अगर गलती से आपने गलत एड्रेस टाइप कर दिया है तो आप your contribution पर जाकर इसे एडिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    हिंदी रीडर्स के लिए गूगल की खास एप्स, ओशो और प्रेमचंद से लेकर पढ़ सकते हैं विश्व का इतिहास

    WhatsApp पर भारतीय यूजर ने किया सबसे ज्यादा यह काम, सामने आई रिपोर्ट

    इंस्टाग्राम ने जारी किया नया आर्काइव फीचर, डिलीट किये बिना टाइमलाइन से हटाए फोटो