Instagram लाया नया 'फेस फिल्टर' फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
इंस्टाग्राम ने अपने एप में नए फीचर फेस फिल्टर को अपडेट किया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है। इंस्टाग्राम ने स्नैपचैट को कॉपी करते हुए मंगलवार को अपने साइट पर “फेस फिल्टर” को अपडेट किया है। फिलहाल एप में सिर्फ 8 फेस फिल्टर्स को ही शामिल किया गया है। यूजर्स फ्रंट या रियर कैमरा से ली गई तस्वीर और वीडियो में इन फिल्टर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फिल्टर्स को अपने एप में शामिल कर फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यह साबित कर दिया है कि वो स्नैपचैट से पीछे नही है।
इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है? तो हम यहां बता रहें है इसका तरीका।
फेस फिल्टर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर से इंस्टाग्राम को अपडेट करना होगा।
इसके बाद आप जैसे ही स्टोरीज कैमरा में जाएंगे, स्क्रीन के दायें तरफ नीचे 'फेस' सिंबल दिखेगा। इस पर टैप करते ही चुनिंदा फेस फिल्टर्स दिखने लगेंगे। आप किसी एक को चुन सकते हैं।
अब यूजर किसी भी फेस फिल्टर को चुन के फोटो खींच सकते हैं या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। प्रॉसेस पूरी होने पर वीडियो या फोटो को शेयर किया जा सकता है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के 700 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।