पिकासा को बंद करने जा रही है गूगल, एेसे मिलेंगी पिकासा की तस्वीरें
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने फोटो स्टोरेज और एडिटिंग एप पिकासा को बंद करने जा रही है।
न्यूयॉर्क। सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने फोटो स्टोरेज और एडिटिंग पिकासा को बंद करने जा रही है। गूगल फोटो के आने के बाद कंपनी ने अब पिकासा को बंद करने का फैसला किया है।
शनिवार को जारी एक बयान में गूगल फोटो के हेड अनिल सभरवाल ने कहा है कि गूगल फोटो के आने के बाद हमें इन सवालों का सामना करना पड़ रहा है कि अब पिकासा की क्या जरूरत है। इसके बाद हमने पिकासा को रिटायर करने की तैयारी की है।
हमारा मानना है कि हम एक प्रोडक्ट पर फोकस कर सकते हैं ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव दे सके। इसके बंद होने के बाद अब यूजर्स पिकासा में सेव की गई तस्वीरों को गूगल फोटो के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।