Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फ्री में कीजिए वर्चुअल दुनिया की सैर, ये एप्स करेंगे मदद

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 03:00 PM (IST)

    आजकल हर किसी को वर्चुअल दुनिया की सैर करने का शौक चढ़ा है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे वीआर हेडसैट खरीद रहे हैं। लेकिन आपको इन हैडसेट्स पर इतने पैसे खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है

    आजकल हर किसी को वर्चुअल दुनिया की सैर करने का शौक चढ़ा है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे वीआर हेडसैट खरीद रहे हैं। लेकिन आपको इन हैडसेट्स पर इतने पैसे खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसी एप्स है जिनके माध्यम से आप वर्चुअल दुनिया की सैर कर सकते हैं। जी हां, ऐसा मुमकिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोट: इसके लिए आपको गूगल कार्ड तकनीक पर आधारित वीआर हैडेसट खरीदना होगा जो 600 से 2000 के बीच में आ जाएगा।

    Orbulus for Cardboard VR एप

    अगर आप अंटार्कटिक और मंगल ग्रह पर जाने के सपने संजोए बैठे हैं तो आप इस एप को डाउनलोड करें। इसके जरिए आप दुनिया की खूबसूरत जगहों के साथ-साथ मंगल, चंद्रमा, बृहस्पति ग्रह जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं। इस एप में पहले से ही वीडियो को अपलोड किया गया है। एप डाउनलोड होने के बाद आप जिस जगह भी जाना चाहते हैं उसका नाम एंटर कर दीजिए। इसके बाद अपना फोन गूगल कार्ड वीआर हैडसेट में रख दीजिए और मजा उठाइए वर्चुअल दुनिया का।

    पढ़े, बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात

    Sisters एप

    इस एप के जरिए अगर आपके रोंगटे न खड़े हो जाए तो कहिएगा। जी हां, इस एप के जरिए आपको हॉरर वीडियोज को देखने का मौका मिलेगा जिसे आप व्यक्तिगत तौर पर भी महसूस कर पाएंगे। जिससे आपका मजा दोगुना हो जाएगा। ये एप आपको दृश्यों को 360 डिग्री पर देखने की सुविधा देता है। गूगल कार्ड वीआर हैडसेट की मदद से आप ये डरावने वीडियो देख सकते हैं।

    Fish Schooling VR एप

    समुद्र के अंदर जाना और अंतरिक्ष में चक्कर लगाने का सपना हर व्यक्ति देखता होगा, लेकिन प्रैटिकली ये मुमकिन नहीं है। लेकिन Fish Schooling VR एप के जरिए ये सब मुमकिन है। इस एप के जरिए आप समुद्र के अंदर की खूबसुरत दुनिया का लुत्फ उठा पाएंगे।

    A Time in space VR- cardboard एप

    A Time in space VR- cardboard के जरिए चांद तारों के दर्शन किए जा सकते हैं। जी हां, इस एप के जरिए आप अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं।

    आप इन सभी एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।