Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड डिवाइस के 5 बेस्ट इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Jun 2014 10:21 AM (IST)

    वो दिन गए जब आपको दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने के लिए एसएमएस भेजना पड़ता था क्योंकि अब जमाना इंस्टैंट मैसेजिंग का है। बस यहां से मैसेज भेजा ही था कि दूसरी ओर पहुंच भी गया। पल झपकते जानकारी पहुंचाना ही आज के यूजर्स को लुभाता है और इसीलिए इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स ने लोगों के बीच खासी जगह बना ली है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। वो दिन गए जब आपको दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने के लिए एसएमएस भेजना पड़ता था क्योंकि अब जमाना इंस्टैंट मैसेजिंग का है। बस यहां से मैसेज भेजा ही था कि दूसरी ओर पहुंच भी गया। पल झपकते जानकारी पहुंचाना ही आज के यूजर्स को लुभाता है और इसीलिए इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स ने लोगों के बीच खासी जगह बना ली है। तो आइए जानते हैं एंड्रायड डिवाइस पर चलने वाली ऐसी ही कुछ इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स के बारे में जो आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप

    व्हाट्सएप का नाम तो आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। यह इकलौती ऐसी एप्लीकेशन है जिसने एप्स की मार्केट में सबसे ज्यादा पकड़ बनाई है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस एप को खरीदने के लिए 2 अरब का भुगतान किया था ताकि फेसबुक भी इस एप की ऊंचाई के जरिए अपने व्यापार को बढ़ा सके।

    इस एप के जरिए आप टेक्सट मैसेज के अलावा तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो, कॉन्टैक्ट व लोकेशन जैसी चीजें अपने व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे दोस्तों के साथ बांट सकते हैं। यह एप आसानी से प्लेस्टोर व व्हाट्सएप की वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड हो जाती है।

    स्नैपचैट

    यदि आपको प्राइवेसी ज्यादा पसंद है तो आपने स्नैपचैट के बारे में अवश्य सुना होगा। इसकी एक बेहतरीन सुविधा की वजह से यह एप काफी पॉपुलर है। वो यह है कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज, तस्वीर या कोई भी चीज आपके दोस्त के देखने के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाती है। सुरक्षा कारणों की बात करें तो यह एप सर्वश्रेष्ठ है।

    बीबीएम

    विश्व प्रसिद्ध ब्लैकबेरी मोबाइल की सौगात है बीबीएम, यानि कि ब्लैकबेरी मैसेंजर। फिलहाल अपने स्मार्टफोन की कम बिक्री के बावजूद भी कंपनी की यह एप लोगों के बीच बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रही है जिसका कारण है एंड्रायड व अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी इसका काम कर पाना। यदि कंपनी मोबाइल बनाना बंद भी कर दे फिर भी यह एप अपनी पकड़ बनाए रखेगी।

    सुरक्षा मुद्दों पर यह एप काफी बेहतर है लेकिन क्या कंपनी इसमें और भी सुविधाएं डालेगी यह एक बड़ा सवाल बन गया है।

    गूगल हैंगआउट्स

    गूगल हैंगआउट्स कुछ और नहीं बल्कि जीमेल पर करने वाली चैट ऑप्शन का नया एप्लीकेशन रूप है। अन्य एप्स की तरह आप इसमें भी फोटो व वीडियो शेयरिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके डिवाइस में फ्रंट कैमरा है तो आसानी से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

    स्काइप

    दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुकी एप स्काइप को इंटरनेट कॉलिंग व वीडियो चैट से काफी 'सुपर एप' माना जाता है। यूं तो इस समय ऐसी कितनी ही एप्स हैं जो यही सुविधा प्रदान करती हैं लेकिन फिर भी स्काइप उन सबके मुकाबले में काफी आगे है। स्काइप को आप अपने पीसी व स्मार्टफोन दोनों पर चला सकते हैं। वॉयस कॉल व वीडियो चैट ही स्काइप की खासियत हैं।

    पढ़ें: फेसबुक से भेजें क्विक विडियो

    पढ़ें: अब नौकरी खोजिए लिंक्डइन आइओएस एप पर