Facebook का यह नया टूल आत्महत्या की प्रवृति पर लगाएगा लगाम
आज की इस भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी में लोगों में अकेलापन और डिप्रेशन घर करता जा रहा है। इस बात की गंभीरता को फेसबुक भी समझता है। इसलिए फेसबुक ने इस ओर अपनी मदद का हाथ बढ़ाने के लिए एक स्यूसाइड प्रिवेंशन टूल की शुरूआत की है।
नई दिल्ली: आज की इस भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी में लोगों में अकेलापन और डिप्रेशन घर करता जा रहा है। इस बात की गंभीरता को फेसबुक भी समझता है। इसलिए फेसबुक ने इस ओर अपनी मदद का हाथ बढ़ाने के लिए एक स्यूसाइड प्रिवेंशन टूल की शुरूआत की है।
पढ़े: फेसबुक ने शुरू की लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट सर्विस
यह देखा गया है कि किसी व्यक्ति विशेष की सोशल मीडिया पोस्ट ऐसी होती है जो उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाती है। यह पोस्ट एक चेतावनी की तरह होती है कि संबंधित व्यक्ति खुद को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की सोच रहा है या फिर उसके अंदर आत्महत्या की प्रवृति जाग रही है।
सोशल नेटवर्किंग में अग्रणी फेसबुक ने अब एक नया टूल पेश किया है जो उन यूजर्स की रिपोर्ट करने देगा जिनकी पोस्ट में आत्महत्या के लिए सोचने के संभावित संकेत मिलेंगे।
पढ़े: Whatsapp, facebook पर शेयर किया यह लिंक, तो ब्लॉक हो सकता है अकाउंट
खबरों के अनुसार, इसे पहले इस साल यूएस में शुरू किया गया था और अब आस्ट्रेलिया में शुरू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।