Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक मैसेंजर चैट हुई कस्टमाइज, दोस्तों और रिश्तेदारों का बदल सकेंगे नाम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2015 05:04 PM (IST)

    फेसबुक मैसेंजर में बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए है, इसमें विभिन्न लोगों और ग्रुप्स के साथ चैट की कस्टमाइजेशन करना भी शामिल है।मैसेंजर में यूजर्स अब अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम चेंज कर सकेंगे मतलब कि असल में वह उन्हें जिस भी नाम से बुलाते है बुला सकेंगे

    Hero Image

    फेसबुक अपने मैसेंजर एप के लिए नए फीचर्स और इंटिग्रेशन्स की तैयारी कर चुका है। फेसबुक मैसेंजर में एक अपडेट किया गया है, इसके तहत बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए है, इसमें विभिन्न लोगों और ग्रुप्स के साथ चैट की कस्टमाइजेशन करना भी शामिल है।मैसेंजर में यूजर्स अब अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम चेंज कर सकेंगे मतलब कि असल में वह उन्हें जिस भी नाम से बुलाते है बुला सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अब फेसबुक मैसेंजर से बुक कर सकेंगे कैब, फेसबुक और मैसेंजर में हुआ टाइअप

    इसके लिए एंड्रायड यूजर्स ऊपर दाएं ओर बने इंफो बटन पर टैप कर सकते हैं। “कन्वर्सेशन में कोई भी कलर, निकनेम और इमोजी को जितनी बार चाहे बदलना बदल सकता है और जब आप बदलाव करेंगे तो जिन लोगों के साथ आप बात कर रहे हैं, वह उस अपडेट को देख सकेंगे”

    अब इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए फेसबुक मैसेंजर के लिए फोटो मैजिक फीचर भी लांच किया गया है, जोकि यूजर्स को कैमरा से आसानी से फोटो शेयर करने देता है। पिछले महीने इसे ऑस्ट्रेलिया और यूएस के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब यह फीचर विश्वभर के लिए उपलब्ध है।

    फेशियल रेकिग्निशन algorithms के साथ फोटो मैजिक लोगों को फोटो में पहचानता है और यूजर्स से वह खास फोटो ग्रुप में शेयर करने के लिए पूछता है। फिर आप चाहे तो वह इमेज भेजने या न भेजने के लिए 'Send' या फिर 'Cancel' पर टैप कर सकते हैं। मैसेंजर सेटिंग में जाने पर यह फीचर कभी भी ऑन/ऑफ हो सकता है। टाइमलाइन और टैगिंग सेक्शन में आपको किसी अन्य दोस्त की फोटो में पहचाना जाता है तो आप इस पर भी नियंत्रण रख सकते है।

    पढ़े: स्नैचिंग के मामलों में ऑनलाइन होगा FIR दर्ज

    फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि “फोटो मैजिक को टेस्ट किया गया था और टेस्टर्स की ओर से पॉजिटिव फीडबैक मिला है इसलिए इस समय जब विश्वभर में नए साल के अवसर पर ढ़ेरों फोटो लिए जाएंगे, हमने उन फोटोज के खूबसूरत लम्हों को
    शेयर करना लोगों के लिए आसान बना दिया”