Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोबाइल के साथ-साथ लैंडलाइन पर भी होगी फ्री कॉल, जानें कैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 03:39 PM (IST)

    फ्री में कॉल करने का मजा ही अलग होता है। आज हम आपको एक और नई एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप फ्री कॉल कर सकते हैं

    फ्री में कॉल करने का मजा ही अलग होता है। आज हम आपको एक और नई एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप फ्री कॉल कर सकते हैं। जी हां, एक ऐसी एप बनाई गई है जिससे आप मुफ्त में कॉल कर सकते हैं। इसका नाम नानू (NANU) है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप बिल्कुल फ्री है। वहीं, टेलीकॉम कंपनियां इस एप का विरोध ट्राई और सरकार के सामने कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, इस एप के जरिए जानिए आज कैसा है आपके साथी का मिजाज

    इस एप के जरिए आप किसी को भी एक सीमा तक फ्री कॉल कर सकते हैं चाहे वो लैंडलाइन हो या फिर मोबाइल नंबर। इसकी एक खासियत है कि इस एप का लाभ वो लोग भी उठा सकते हैं जिन्होंने इसे इंस्टॉल न भी किया हो। इससे आप 2जी कनेक्शन में भी बेहतरीन वॉयस क्वालिटी के साथ कॉल का आनंद ले सकते हैं। यही नहीं, आप इसके जरिए अनलिमिटेड फ्री एप टू एप कॉल और मैसेज कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये एप फिलहाल भारत में ही उपलब्ध है।

    कैसे करें कॉल?

    1. सबसे पहले एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।

    2. नंबर डायल करने से पहले country code को सेलेक्ट करें।

    3. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं जिसके पास ये एप नहीं है, तो ध्यान रहे कि आप उसे तभी कॉल कर सकते हैं जब उस व्यक्ति के फोन में 2G, EDGE, 3G, 4G/LTE या फिर Wi-Fi access हो। हालांकि, कॉल करने वाले को नेट कनेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं है।

    4. एप टू एप कॉल के लिए कॉलर और रिसीवर दोनों के ही पास नेट कनेक्शन होना चाहिए।

    अब आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिनके जरिए आप समझ पाएंगे कि इस एप को आपको कैसे यूज करना है।