Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप वीडियो कालिंग फीचर के हैं कई फायदे, 2जी नेटवर्क पर भी करेगा काम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 01:31 PM (IST)

    व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रायड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर अपना नया वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया है

    नई दिल्ली(साक्षी पण्ड्या)| व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रायड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर अपना नया वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया है| सभी प्लेटफॉर्म्स को मिला दिया जाए तो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले 160 मिलियन यूजर्स के पास यह अपडेट पहुंचा है| इसका मतलब यह है की अब भारतीय यूजर्स को वीडियो कॉलिंग करने के लिए अलग से कोई एप डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है| पर व्हाट्सएप के इस नए फीचर की केवल यही विशेषता नहीं है| इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं की व्हाट्सएप के नए अपडेट के

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या-क्या फायदे हैं: -

    1- जिन यूजर्स के पास पुराने मोबाईल हैं या जो फास्ट इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए भी वीडियो कॉल करना बेहद आसान होगा| ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इन बातों को ध्यान में रखकर अपडेट किया है| अगर आप 2जी नेटवर्क प्रयोग कर रहे हैं, तो भी वीडियो कालिंग का मजा ले सकते हैं|

    2- व्हाट्सएप वीडियो कालिंग में चैट की ही तरह एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन है| इसका मतलब आपकी वीडियो कॉल बिल्कुल सुरक्षित है और इसे सेंडर और रिसीवर के अलावा और कोई नहीं देख सकता|

    3- यूजर्स को वीडियो कॉल के लिए किसी भी तरह की अनजान रिक्वेस्ट की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा| ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप चैट की ही तरह वीडियो कॉल भी केवल आपकी फोनबुक लिस्ट के आधार पर ही की जा सकेगी|

    4- व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर स्लो नेटवर्क पर भी कार्य करता है| साथ ही यह एप्पल के फेसटाइम की तरह सीमित नहीं है| यह एंड्रायड, आईओएस और विंडोज सभी फोन्स पर चलेगा|

    व्हाट्सएप का इस बारे में क्या है कहना?

    अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, " व्हाट्सएप को लेकर हमारा यही लक्ष्य रहा है की हम लोगो को जोड़ने में जितनी हो सके उतनी मदद करें| इसका मतलब हम ऐसा उत्पाद बनाने चाहते थे जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान हो और यूजर जहाँ भी हो एप का इस्तेमाल कर सके|''

    नए वीडियो कालिंग फीचर पर कंपनी की क्या है सोच ?

    ब्लॉग पोस्ट में आगे ये कहा गया, ''हम व्हाट्सएप में ये नया फीचर इसलिए लेकर आये हैं क्योंकि कभी-कभी टेक्स्ट और वॉइस काफी नहीं होते| वीडियो पर आप छोटे-बड़े खूबसूरत पलों को जी सकते हैं| साथ ही हम चाहते थे की इस फीचर का प्रयोग हर कोई कर सके, न की यह केवल उनके लिए हो, जो महँगे फोन रखते हैं या जिन क्षेत्रों में अच्छे नेटवर्क उपलब्ध हैं|''

    comedy show banner
    comedy show banner