Move to Jagran APP

स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा? इस तरह हो जाएगा आसानी से रिकवर

हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 06 Oct 2017 06:59 PM (IST)Updated: Mon, 09 Oct 2017 11:20 AM (IST)
स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा? इस तरह हो जाएगा आसानी से रिकवर
स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा? इस तरह हो जाएगा आसानी से रिकवर

नई दिल्ली (जेएनएन)। तमाम सावधानियां बरतनें के बाद भी कभी कभार लोगों को कंप्यूटर क्रैश की समस्या से जूझना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आपने अपने डाटा का बैकअप न लिया हो आपकी मुश्लिकें और भी बढ़ जाती हैं क्योंकि आपको ऐसे में उस काम की फिर से शुरूआत करनी पड़ जाती है जिसे आप लगभग खत्म करने वाले होते हैं। हालांकि ऑनलाइन ऐसे कई सॉफ्टवेयर टूल्स मौजूद है जो आसानी से आपके डिलीट हुए डाट को रिकीवर करते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

Recuva

रेकूवा एक फ्री डाटा रिकवरी टूल है जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। साथ ही, इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। रिकूवा एप की मदद से आप हार्ड ड्राइव, एक्सटर्नल ड्राइव, BD/DVD/CD डिस्क और मैमोरी कार्ड से आप डाटा रिकवर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कर आप अपने एंड्रॉयड फोन, डेस्कटॉप पीसी या टैबलेट से डिलीट हुए फाइल को खोज सकते हैं।

Screenshot of Recuva v1.53.1087 in Windows 8

Puran File Recovery

पुरन एक डाटा रिकवरी प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। इसमें कई एडवांस ऑप्शन को शामिल किया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी ड्राइव को स्कैन कर डाटा रिकवर कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर विंडोज 10, 8, 7, विस्टा और XP पर काम करता है।

Disk Drill

डिस्क ड्रिल के मुताबिक इस टूल की मदद से आप 500 MB तक के डाटा को रिकवर कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस टूल की मदद से आप इंटरनल और एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, USB डिवाइस, मैमोरी कार्ड्स और आईपॉड्स के आप आसानी से डाटा रिकवर किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर विंडोज 10, 8, 7, विस्टा और XP पर काम करता है। साथ ही, यह मैक ऑपरेटिंग सिस्टम X पर भी काम करता है।

Screenshot of Disk Drill v2.0 in Windows 8

Glary Undelete

यह फ्री रिकवरी प्रोग्राम है जिसमें काफी बेहतर यूजर इंटरफेस दिया गया है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस टूल को इंस्टॉल करना होगा। इसकी मदद से आप हार्ड ड्राइव और किसी भी रिमूवल मीडिया से आप डाटा रिकवर कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप विंडोज 7, विस्टा और XP पर काम करता है।

SoftPerfect File Recovery

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने डिलीट न हुए फाइल्स को हार्ड-ड्राइव, मैमोरी कार्ड्स आदि से डाटा रिकवर कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर विंडोज 8, 7, विस्टा, XP, सर्वर 2008 और 2003, NT, ME, 98 और 95 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है।

यह भी पढ़ें: 

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.