भारत आया 4जी मोबाइल सेवा
एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स के लिए 4जी इंटरनेट सर्विस को बेंगलूर में लांच किया। हालांकि कंपनी देश के दूसरे शहरों में भी इस सेवा के लांचिंग की योजना बना चुकी है।

नई दिल्ली। एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स के लिए 4जी इंटरनेट सर्विस को बेंगलूर में लांच किया। हालांकि कंपनी देश के दूसरे शहरों में भी इस सेवा के लांचिंग की योजना बना चुकी है।
इसके बाद अब भारत में भी तेज गति से चलने वाला 4जी इंटरनेट उपलब्ध हो चुका है। मोबाइल फोन के लिए 4जी इंटरनेट लांच करने वाली एयरटेल पहली कंपनी है, हालांकि रिलायंस और बीएसएनएल भी अपनी 4जी इंटरनेट सेवा लेकर आने वाले हैं।
सबसे रोचक बात यह कि कंपनी ने अपनी इस सेवा को 3जी इंटरनेट सर्विस की कीमत पर ही जारी किया है। एयरटेल की यह 4जी इंटरनेट सेवा फिलहाल एप्पल आईफोन 5एस तथा आईफोन 5सी पर ही उपलब्ध कराई गई है। क्योंकि भारत में अभी ये ही दो ऐसे मोबाइल फोन है जो 4जी इंटरनेट की 2300 मेगाहटर््ज फ्रिक्वेंसी पर काम करते हैं।
कंपनी ने अपने 4जी इंटरनेट प्लान के तहत पोस्टपेड कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एक स्कीम भी जारी की है जिसमें 1500 रूपये रीचार्ज से 10जीबी डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। यह स्कीम 30 दिनों के लिए मान्य है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।