Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के घाटों पर होगा वाई-फाई का शुभारंभ

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Feb 2015 11:58 AM (IST)

    संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आठ फरवरी को गंगा किनारे दशाश्वमेध व शीतला घाटों पर वाई-फाई का शुभारंभ करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाराणसी। संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आठ फरवरी को गंगा किनारे दशाश्वमेध व शीतला घाटों पर वाई-फाई का शुभारंभ करेंगे।

    जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि वह सात फरवरी को नई दिल्ली से बनारस आएंगे और अगले दिन दशाश्वमेध घाट पर फीता काटकर सेवा का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी में बीएसएनएल प्रशासन जुटा है। पीएमओ की पहल पर बीएसएनएल ने मां गंगा के दोनों घाटों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई है। अनौपचारिक रूप से सेवा आरंभ कर दी गई है। इसके तहत आम नागरिक दोनों घाटों पर हर रोज आधे घंटे तक वाई-फाई के माध्यम से मुफ्त इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इंटरनेट का उपयोग करने पर बीएसएनएल की ओर से निर्धारित शुल्क देना होगा। बीएसएनएल की योजना के तहत बीएचयू परिसर में भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे भी कैंट स्टेशन पर वाई-फाई सेवा देने के लिए सभी उपकरण लगा चुका है। इंजीनियर स्टेशन पर परीक्षण कर रहे हैं। अब तक के परीक्षण में सकारात्मक रिपोर्ट आई है।