Move to Jagran APP

अमरनाथ के पवित्र गुफा में हिमलिंग का पहला दर्शन आज, दूसरा जत्था भी हुआ रवाना

दोनों आधार शिविरों से शनिवार तड़के यात्रा को पवित्र गुफा की ओर रवाना किया गया, जहां श्रद्धालु हिमलिंग का पहला दर्शन करेंगे। 1214 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी आज हुआ रवाना।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2016 11:31 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2016 01:51 PM (IST)
अमरनाथ के पवित्र गुफा में हिमलिंग का पहला दर्शन आज, दूसरा जत्था भी हुआ रवाना

जम्मू। कड़ी सुरक्षा और बम-बम भोले के जयघोष के बीच शुक्रवार तड़के यात्री निवास भगवती नगर जम्मू व परेड से रवाना हुए 1282 श्रद्धालुओं का पहला जत्था देर शाम आधार शिविर बालटाल से रवाना हुए व पहलगाम पहुंच गया। वहां भी पहले से मौजूद श्रद्धालुओं के चलते पूरा क्षेत्र शिव की नगरी में तबदील हो गया है। पहलगाम में शाम साढ़े सात बजे और बालटाल में रात नौ बजे काफिला पहुंचा। वहीं, दोनों आधार शिविरों से शनिवार तड़के यात्रा को पवित्र गुफा की ओर रवाना किया गया, जहां श्रद्धालु हिमलिंग का पहला दर्शन करेंगे। वहीं कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शनिवार सुबह बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना हुआ। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से रवाना हुए 1214 श्रद्धालुओं में 837 पुरुष, 227 महिलाएं, 144 साधु, छह किन्नर शामिल थे।

loksabha election banner

यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर में सुबह उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर नारियल भी फोड़ा। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर, पर्यटन राज्यमंत्री प्रिया सेठी भी मौजूद रहीं। यात्री निवास से कुल 1138 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। इसमें 900 पुरुष, 225 महिलाएं तथा 13 बच्चे शामिल थे। यह 13 बसों, 24 टैंपों, चार एसयूवी और एक इनोवा गाड़ी में रवाना हुए। वहीं परेड से 143 साधु और एक साध्वी भी एसआरटीसी के तीन वाहनों में पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया। यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु देर रात ही यात्री निवास में पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं के आधार शिविर पहुंचने का सिलसिला रात भर चलता रहा। जत्थे को सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना करना था, लेकिन पहली बस सुबह 5.05 बजे रवाना हुई। अंतिम गाड़ी आधार शिविर से 5.25 मिनट पर निकली। इस दौरान आधार शिविर में पूरा माहौल शिवमय था। जत्थे के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। सुरक्षाबलों की गाडिय़ों के अलावा एंबुलेंस भी साथ थीं। एसएसपी जम्मू डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर प्रशासन की ओर से जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डॉ. पवन कोतवाल, डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस व जम्मू कश्मीर पुलिस तथा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

1214 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शनिवार सुबह बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना हुआ। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से रवाना हुए 1214 श्रद्धालुओं में 837 पुरुष, 227 महिलाएं, 144 साधु, छह किन्नर शामिल थे। श्रद्धालु 33 बसों और सात छोटे वाहनों पर सवार होकर यात्रा पर गए। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया। हालांकि सुबह हल्की बारिश थी लेकिन श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नही करना पड़ा। यात्री निवास के बाहर श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाए गए है। यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालु देर रात ही यात्री निवास पहुंच गए थे।

अमरनाथ यात्रियों का जत्था गुजरने से पहले अनंतनाग में ग्रेनेड हमला

श्री अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए आतंकियों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह जम्मू में आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को इसी मार्ग से होकर निकलना था। यात्रियों के वाहनों का काफिला गुजरने से पहले हुए इस हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं पुलिस ग्रेनेड हमले की पुष्टि नहीं कर रही है।

पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए श्रद्धालु अनंतनाग से होकर ही नुनवन-पहलगाम आधार शिविर पहुंचते हैं। यह पूरा इलाका आतंकवाद की दृष्टिï से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।

अनंतनाग में यात्रा के मद्देनजर किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद दोपहर करीब एक बजे आतंकियों ने शेरबाग चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड चौकी के भीतर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। अलबत्ता, इस धमाके में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। चौकी परिसर में कुछ वाहनों के अलावा कमरों की खिड़कियों के शीशे इस धमाके में चटख गए। धमाके के फौरन बाद पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तब तक ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी फरार हो चुके थे।

पढे. जानें, अमरनाथ के पवित्र गुफा में कैसे होता बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.