Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी के लिए विशेष ट्रेन

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2015 12:01 PM (IST)

    यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अमृतसर स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन दिन एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

    ऊधमपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अमृतसर स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन दिन एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

    04994/04993 नंबर से चलने वाली यह ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को सुबह दस बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3ः30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह 21 सितंबर से यह ट्रेन अमृतसर से सप्ताह में हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 7ः45 बजे कटड़ा के लिए रवाना होगी और दोपहर 1ः50 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से कटड़ा के लिए विशेष ट्रेन

    श्री माता वैष्णो देवी के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 18 सितंबर को नई दिल्ली से कटड़ा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन केवल एक ही दिन के लिए चलेगी।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 04409 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 07ः50 बजे रवाना होगी और शाम 06ः55 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner