Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान का यह पाठ कई नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा दिलाता है

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 02:05 PM (IST)

    हनुमान चालीसा का पाठ बेहद प्रभावशाली है। इसके पाठ से अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही कई नकारात्मक चीजों का भी प्रभाव कम होता है।

    हनुमान का यह पाठ कई नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा दिलाता है

    हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय है हनुमान चालीसा का पाठ। कहा जाता है कि रात को हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी व्यक्ति के कई दोष दूर होते हैं। इससे शनि के साढ़े साति में हो रहे कई नकारात्मक प्रभावों से भी छुटकारा मिलता है। मंगलवार इस दिन भक्त इन उपायों से बजरंग बलि की कृपा पा सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं हनुमान चालीसा का पाठ सुबह नहा धोकर मंगलवार या शनिवार के दिन किया जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ बेहद प्रभावशाली है। इसके पाठ से अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही कई नकारात्मक चीजों का भी प्रभाव कम होता है।

    हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे उत्तम समय है सुबह और रात के समय। ज्योतिषियों की मानें तो रात को आठ बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि के साढ़े साती में भी राहत मिलती है। कहा जाता है कि बजरंग बलि की पूजा करने से शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है। यह भी कहा जाता है कि शनि भगवान हनुमान के भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। कहा जाता है कि अगर रात को आठ बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए और तो हनुमान जी सभी पापों का नाश कर देते हैं।

    जब भी घर में पैसों की तंगी हो तो बजरंग बलि का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

    आपकी कई तरह के बाधाएं दूर हो सकती हैं हनुमान जी के इस मंत्र से