मंदिरों में सावन की तैयारी शुरू
सावन की शुरुआत से पहले राजधानी के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित शिव मंदिर सहित शहर के तमाम मंदिरों में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में कांवड़िये सावन के महीने में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लि
नई दिल्ली। सावन की शुरुआत से पहले राजधानी के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित शिव मंदिर सहित शहर के तमाम मंदिरों में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में कांवड़िये सावन के महीने में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए इन मंदिरों में पहुंचते हैं।
शहर के आम लोग भी जलाभिषेक के लिए इन मंदिरों में आते हैं। शुक्रवार को कनॉट प्लेस के शिव मंदिर व चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में साफ-सफाई का काम अपने अंतिम चरण में था। दोनों मंदिरों को लाइट, झालरों व फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर इसमें सफेदी करवाई गई है। सोमवार को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिरों में पहुंचते हैं। इसके लिए मंदिर के अंदर व प्रवेश गेट के पास शिवभक्तों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो इसके लिए बेरिकेडिंग व रस्सी बांधकर व्यवस्था की जाएगी। वहीं, शिवरात्रि पर कावड़ लेकर पहुंचने वाले कांवड़ियों के रहने-खाने, नहाने, पीने के साफ पानी के लिए व्यवस्था की गई है।
गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में कूलर- पंखे आदि लगाए गए हैं। पूजा-अर्चना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।