Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ कर्मचारी व अधिकारियों का होगा 10 लाख का बीमा

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2015 11:59 AM (IST)

    प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों के अलावा घोड़ा खच्चर, दंडी कंडी और सफाई मजदूरों के लिए भोजन और नाश्ते की दरें तय कर दी हैं। यात्रियों को नाश्ता 30 रुपये जबकि खाना 40 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से मिलेगा। दंडी-कंडी वालों और मजदूरों को खाना 25 रुपये प्रति प्लेट मिलेगा।

    रुद्रप्रयाग। प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों के अलावा घोड़ा खच्चर, दंडी कंडी और सफाई मजदूरों के लिए भोजन और नाश्ते की दरें तय कर दी हैं। यात्रियों को नाश्ता 30 रुपये जबकि खाना 40 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से मिलेगा। दंडी-कंडी वालों और मजदूरों को खाना 25 रुपये प्रति प्लेट मिलेगा। यात्रियों को रियायती खाने की सुविधा बायोमैटिक पंजीकरण कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने को एक दिन शेष बचा है। प्रशासन की ओर से सबसे महत्वपूर्ण भोजन व्यवस्था का जिम्मा जीएमवीएन को दिया है। भोजन निशुल्क नहीं मिलेगा लेकिन दाम काफी कम होंगे। केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाले घोड़ा खच्चर, कंडी-कंडी मजदूरों और सफाई कर्मचारियों को मात्र 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। भीमबली, लिनचोली व केदारनाथ बेस कैंप में मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। मजदूरों को सुबह व शाम का भोजन ही रियायती दरों पर मिल सकेगा। इनके लिए सभी मजदूरों को संबंधित संस्थाओं की ओर से दिए परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

    केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भी प्रशासन की ओर से खाने की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। यात्रियों को नाश्ता 30 रुपये प्रति प्लेट के अलावा दोपहर और रात्रि भोजन के लिए मात्र 40-40 रुपये प्रति प्लेट चुकाने होंगे। गौरीकुंड समेत पैदल मार्ग जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली व बेस कैंप केदारनाथ आदि पड़ावों पर जीएमवीएन और केदारनाथ एमआई-26 हेलीपैड में निम की ओर से यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। जिलाधिकारी डा. राघव लंगर का कहना है कि यात्रा पड़ावों मजदूरों को दो समय का रियायती भोजन तीन स्थानों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के संबंधित पड़ाव के प्रभारियों की ओर से एक पंजिका अनुरक्षित की जाएगी। जबकि केदारनाथ पड़ावों पर स्थित भोजनालयों में आने वाले तीर्थ यात्रियों का बायोमेटिक पंजीकरण कार्ड देख कर लिया जाएगा।रूद्रा बैंड पर पुलिस केदारनाथ आने व जाने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क बिस्कुट, पानी व चाय की व्यवस्था करेगी। इसके लिए सौ पेटी बिस्कुट, पानी की बोतल व जूस केदारनाथ एमआई-17 से पहुंचा दिया गया है।