केदारनाथ में मलबा उठाने में अभी लगेगा वक्त
देहरादून। केदारनाथ में मलबा उठाने का कार्य अभी जल्द शुरू होता नजर नहीं आ रहा है। कारण यह कि अभी तक वहां मलबा हटाने के उपकरण नहीं पहुंच पाए हैं। केदारनाथ घाटी में सौ लोगों के रहने के लिए फेब्रिकेटेड टेंट लगाने के अलावा बड़ी मशीनों से मलबा हटाया जाना प्रस्तावित है।
देहरादून। केदारनाथ में मलबा उठाने का कार्य अभी जल्द शुरू होता नजर नहीं आ रहा है। कारण यह कि अभी तक वहां मलबा हटाने के उपकरण नहीं पहुंच पाए हैं। केदारनाथ घाटी में सौ लोगों के रहने के लिए फेब्रिकेटेड टेंट लगाने के अलावा बड़ी मशीनों से मलबा हटाया जाना प्रस्तावित है।
इसके लिए तकरीबन 22 टन की भारी मशीनें जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। इन्हें सेना के मालवाहक जहाज एम-126 से केदारनाथ में उतारा जाएगा। मौसम खराब होने के चलते अभी तक यह सामान नहीं पहुंचाया जा सका है। ऐसे में केदारनाथ में भवनों को ध्वस्त करने और परिसर के बाहर मलबा हटाने का कार्य शुरू होने में समय लग रहा है। केदारघाटी में 16 जून को आई जल प्रलय के बाद से केदारनाथ धाम में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकार यहां 11 सितंबर को पूजा अर्चना की बात कर रही है मगर मौजूदा हालात में दो महीने बाद भी खास तब्दीली नहीं आई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।