Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानें क्यों इतना खास दिन है अक्षय तृतीया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 May 2014 03:47 PM (IST)

    अक्षय यानी जिसका क्षय न हो, जो अक्षुण्ण रहे। 'भविष्य पुराण' के अनुसार इस दिन किए गए पुण्य कर्म के साथ-साथ सभी कर्मो का फल अक्षय हो जाता है। इस दिन विशेष कामनाओं की पूर्ति के लिए की गई साधनाएं शीघ्र एवं स्थाई फल देने वाली कही गई हैं। यूं तो सभी 12 महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु बैसाख की यह तिथि स्वयंसि

    देहरादून। अक्षय यानी जिसका क्षय न हो, जो अक्षुण्ण रहे। 'भविष्य पुराण' के अनुसार इस दिन किए गए पुण्य कर्म के साथ-साथ सभी कर्मो का फल अक्षय हो जाता है। इस दिन विशेष कामनाओं की पूर्ति के लिए की गई साधनाएं शीघ्र एवं स्थाई फल देने वाली कही गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो सभी 12 महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु बैसाख की यह तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है। सो, इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। 'पद्म पुराण' के अनुसार इस तृतीया को अपराह्न् व्यापिनी मानना चाहिए। कारण, पूरे वर्ष में कोई भी तिथि क्षय हो सकती है, लेकिन बैसाख शुक्ल तृतीया नहीं। यही वजह है कि इस दिन किए गए हवन, दान, जप या साधना का फल अक्षय होता है।

    सौभाग्य का खास दिन

    अक्षय तृतीया को सौभाग्य दिवस भी कहते हैं। इस दिन महिलाएं परिवार की समृद्धि के लिए विशेष व्रत करती हैं। पूर्वजों का आशीर्वाद लेती हैं और पुण्यात्माओं से परिवार वृद्धि की कामना करती हैं। सभी मांगलिक कार्यो के लिए यह सर्वाधिक श्रेष्ठ दिन है। ज्योतिषाचार्य डॉ.संतोष खंडूड़ी के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया शुक्रवार को रोहिणी नक्षत्र में पड़ रही है। इसलिए इसका फल कई गुना अधिक है।

    घर विराजेंगी महालक्ष्मी

    अक्षय तृतीया को 'लक्ष्मी सिद्धि दिवस' भी माना गया है। इस दिन लक्ष्मी से संबंधित साधनाएं विशेष रूप से की जाती हैं। महर्षि विश्वामित्र ने इस तिथि पर लक्ष्मी की साधना कर स्थायी लक्ष्मी का वरदान प्राप्त किया था। तंत्र लक्ष्मी में पारद लक्ष्मी की साधना को अति महत्वपूर्ण एवं शीघ्र फलदायी माना गया है।अक्षय तृतीया को 'लक्ष्मी सिद्धि दिवस' भी माना गया है। इस दिन लक्ष्मी से संबंधित साधनाएं विशेष रूप से की जाती हैं। महर्षि विश्वामित्र ने इस तिथि पर लक्ष्मी की साधना कर स्थायी लक्ष्मी का वरदान प्राप्त किया था। तंत्र लक्ष्मी में पारद लक्ष्मी की साधना को अति महत्वपूर्ण एवं शीघ्र फलदायी माना गया है।

    इसलिए खास है यह तिथि

    इस तिथि की युगादि तिथियों में गणना होती है।

    सतयुग व त्रेतायुग का प्रारंभ। नर-नारायण, ह्यग्रीव व भगवान परशुराम का अवतरण।

    ब्रह्म के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव।

    इसी दिन श्री बदरीनाथ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा और श्री लक्ष्मी-नारायण के दर्शन किए जाते हैं।

    प्रसिद्ध तीर्थस्थल यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट इसी दिन खुलते हैं।

    अक्षय तृतीया के दिन ही महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ।

    द्वापर युग का समापन भी इसी तिथि को हुआ।

    वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्री विग्रह के चरण दर्शन सिर्फ इसी दिन होते हैं।

    कपाट खुलने के मुहूर्त

    यमुनोत्री- दोपहर 11.55 बजे

    गंगोत्री- दोपहर 12.10 बजे इस तिथि की युगादि तिथियों में गणना होती है।