Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा सुगम बनाने के सरकारी दावे हवाई

    By Edited By:
    Updated: Sat, 24 May 2014 03:09 PM (IST)

    श्री मानव कल्याण आश्रमों के संस्थापक स्वामी कल्याणानंद सरस्वती ने कहा है कि आपदा के बाद सरकार ने यात्रा को सुगम बनाने के जो दावे किए थे वे सब खोखले साबित हुए हैं। इन दावों के विपरीत मार्गो को सुगम बनाने के लिए न तो कोई कार्य हुए और न ही भविष्य में करने का कोई आसार ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्थानीय सरकारी कर्मचा

    हरिद्वार। श्री मानव कल्याण आश्रमों के संस्थापक स्वामी कल्याणानंद सरस्वती ने कहा है कि आपदा के बाद सरकार ने यात्रा को सुगम बनाने के जो दावे किए थे वे सब खोखले साबित हुए हैं। इन दावों के विपरीत मार्गो को सुगम बनाने के लिए न तो कोई कार्य हुए और न ही भविष्य में करने का कोई आसार ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्थानीय सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मियों पर तीर्थ यात्रियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को स्वामी कल्याणानंद महाराज ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जोशीमठ से आगे पांडुकेश्वर में कुछ स्थानीय पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी व होटल व्यवसायी बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं। जिससे तीर्थ यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार ने गत जून से लेकर मई तक यात्रियों की सुविधा के लिए कोई कार्य यात्रा मार्ग में नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़े व छोटे वाहनों को पांडुकेश्वर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से यात्रियों से अवैध रूप से रुपया वसूला जा रहा है। वहीं होटल व्यवसायी भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। बदरीनाथ धाम में तीन दिन निवास का धार्मिक महत्व है जीवन में एक बार यहां जाने का अवसर मिलता है लेकिन वर्तमान में यात्रियों को भगवान के दर्शन तक नहीं हो रहे हैं। स्वामी कल्याणानंद सरस्वती ने कहाकि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल नहीं किया जाता है तो समस्त तीर्थ पुरोहित समाज, धार्मिक संस्थानों के व्यवस्थापक और व्यापारी समाज को सार्वजनिक सत्याग्रह एवं अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner