Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्षाबंधन के साथ ही बाबा बुढ्डा अमरनाथ जी की यात्रा संपन्न

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 02:56 PM (IST)

    रक्षाबंधन के साथ ही बाबा बुढ्डा अमरनाथ जी की यात्रा संपन्न हो गई। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बुढ्डा अमरनाथ पहुंचकर दर्शन किए। रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर महामंडलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज ने बाबा बुढ्डा अमरनाथ में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसएसपी पुंछ शमश्

    राजौरी, जागरण संवाददाता। रक्षाबंधन के साथ ही बाबा बुढ्डा अमरनाथ जी की यात्रा संपन्न हो गई। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बुढ्डा अमरनाथ पहुंचकर दर्शन किए।

    रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर महामंडलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज ने बाबा बुढ्डा अमरनाथ में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसएसपी पुंछ शमशीर चौधरी के साथ सीमा सुरक्षा बल के कमान अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद भक्तों ने स्वामी जी को राखियां बांधकर रक्षा बंधन कर पर्व मनाया। इस अवसर पर बाबा बुढ्डा अमरनाथ में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इसमें काफी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रक्षाबंधन के दिन काफी संख्या में राज्य के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा बुढ्डा अमरनाथ जी के दर्शन किए। सोमवार को स्वामी जी महाराज बाबा बुढ्डा अमरनाथ में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद पवित्र छड़ी को लेकर दशनामी अखाड़ा पुंछ के लिए रवाना होंगे। यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पवित्र छड़ी यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने वाली संस्थाओं के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: छड़ी मुबारक पूजन के साथ बाबा अमरनाथ यात्रा संपन्न

    सिर्फ रक्षाबंधन पर खुलते हैं कपाट