Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमकुंड साहिब की यात्रा है इस बार ऐतिहासिक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 29 May 2014 02:19 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर(चमोली)। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी ग्लेशियर से हिमखंडों के टूटने के साथ ही पत्थरों के गिरने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग प्रात: 10 बजे तक बाधित रहा। हालांकि यात्रियों व स्वयंसेवकों ने मार्ग पर गिरे मलबे को हटाकर यात्रा सुचारु कर दी है। मंगलवार की रात्रि को अटलाकोटी में हिमखंड टूटने के सा

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर(चमोली)। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी ग्लेशियर से हिमखंडों के टूटने के साथ ही पत्थरों के गिरने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग प्रात: 10 बजे तक बाधित रहा। हालांकि यात्रियों व स्वयंसेवकों ने मार्ग पर गिरे मलबे को हटाकर यात्रा सुचारु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात्रि को अटलाकोटी में हिमखंड टूटने के साथ पत्थरों के गिरने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घांघरिया व गोविंदघाट के बीच पैदल मार्ग बाधित हुआ था। यह स्थान हेमकुंड से दो किलोमीटर पहले है। बुधवार की प्रात: यात्रियों का जत्था जब अटलाकोटी पहुंचा तो उन्होंने यहां पर रास्ता चलने लायक बनाया। हालांकि इस स्थान पर ग्लेशियर पिघलने से पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ है। खतरे को भांपते गुरुद्वारे के स्वयंसेवकों के साथ-साथ सेना के जवान यात्रियों को यहां पर सुरक्षित आवाजाही करा रहे हैं। हिमखंड टूटने की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन के निर्देशों से एसडीआरएफ के चार जवान मौके पर भेजे गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा सुचारु चल रही है तथा हेमकुंड पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक गोविंदघाट सेवा सिंह ने कहा कि अटलाकोटी ग्लेशियर में यात्रियों की आवाजाही बुधवार को जारी रही। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस स्थान पर वॉकीटॉकी के साथ स्वयंसेवक व सेना के दो जवान मौजूद हैं। इनकी देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही कराई जा रही है। उन्होंने यात्रियों से हेमकुंड साहिब आने की अपील करते हुए कहा कि यहां की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।

    comedy show banner
    comedy show banner