Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक दिवस पर विशेष: शिक्षक हैं हम

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 11:05 AM (IST)

    शिक्षक हैं हम समाज को जगाते रहेंगे, ये जिन्दगी का मंत्र है, सिखाते रहेंगे।

    शिक्षक हैं हम समाज को जगाते रहेंगे,

    ये जिन्दगी का मंत्र है, सिखाते रहेंगे।

    शिक्षक हैं हम, समाज को जगाते रहेंगे,

    अज्ञान के अंधेरों में लिपटी हुई दुनिया।

    हम ज्ञान के सूरज को, जगमगाते रहेंगे,

    अंकुर नई उम्मीद के हमने उगाये हैं।

    आँखों में उनके सपनो को सजाते रहेंगे,

    शिक्षक हैं हम समाज को जगाते रहेंगे।

    जब स्वार्थ,भ्रष्टाचार,और अन्याय पला था,

    तब बन चुनौती,चाणक्य सा शिक्षक ही लड़ा था।

    जब देश ने अशिक्षा की जंग लड़ी थी,

    कृष्णन के नाम शिक्षक दिवस की नींव पड़ी थी।

    हम ही नई पीढी के नव निर्माण की सुबह,

    सोये हुए सपनों को हम जगा के रहेंगे,

    शिक्षक हैं हम समाज को जगाते रहेंगे।

    हमने दिया इतिहास को गौरव का सिलसिला,

    अब वर्तमान को ऊंचाईयों पर लाके रहेंगे।

    बुझने न देंगे ज्ञान का अविराम यह दिया,

    हम आँधियों के गर्व को हिला के रहेंगे।

    शिक्षक हैं हम समाज को जगाते रहेंगे।

    पद्मा मिश्रा

    (साभार: रचनाकार.कॉम)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner