Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jan 2015 11:49 PM (IST)

    राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण में शुक्रवार को 402 जिला परिषद सीटों, दो हजार 260 पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के लिए मतदान संपन्न हुआ।

    जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण में शुक्रवार को 402 जिला परिषद सीटों, दो हजार 260 पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के लिए मतदान संपन्न हुआ।

    तेज सर्दी व कोहरे के कारण मतदान में दोपहर बाद ही तेजी आई। एक-दो स्थानों पर दो गुटों में विवाद व एक स्थान पर मतदान का बहिष्कार भी किया गया। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे में मतदान के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ, जिसके कारण कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलवर जिले के कुटीना गांव में मतदान की पर्ची बनाने को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया, बड़ी तादाद में एकत्रित भीड़ को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर शांत कराया। यहां मतदान करीब आधा घंटे तक बाधित रहा। जयपुर व दौसा जिलों में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner